निसान मैग्नाइट की टीजर इमेज जारी, जानिए कब होगी लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 21, 2020 03:25 pm | सोनू | निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (21/10/2020) : निसान ने मैग्नाइट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है, यह कार काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट जैसी ही है। यहां देखिए निसान मैग्नाइट की प्राइस और लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी।
- निसान मैग्नाइट से 16 जुलाई को उठेगा पर्दा।
- इसमें मिलेंगे 1.0 लीटर नैचुरली एक्सपेरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन।
- मल्टीपल एयरबैग, सनरूफ और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर से लैस हो सकती है ये कार।
- निसान मैग्नाइट की कीमत हो सकती है 5.5 लाख रुपये से शुरू।
- हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और मारुति विटारा ब्रेजा को देगी ये टक्कर।
निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट (Magnite) की टीजर इमेज जारी की है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 16 जुलाई 2020 को पर्दा उठाएगी। भारत में इसे 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
टीजर इमेज पर गौर करें तो इसमें कंपनी ने कार के केवल फ्रंट क्वाटर पेनल की झलक दिखाई है। इसमें पतले एलईडी हेडलैंप और डैटसन रेडी-गो जैसे एल शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं। कंपनी द्वारा जारी निसान मैग्नाइट की फोटो में बोल्ड फ्रंट ग्रिल, फोक्स स्किड प्लेट और साइड क्लेडिंग की झलक भी देखने को मिली है जो इसे रग्ड एसयूवी का लुक देते हैं। इस कार की तस्वीर में नए अलॉय व्हील भी देखे गए हैं जिनका डिजाइन काफी प्रमियम नजर आ रहा है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
कंपनी ने जो टीजर इमेज जारी की है उसे देखकर लग रहा है कि निसान मैग्नाइट की फ्रंट प्रोफाइल काफी हद तक डैटसन रेडी-गो से मिलती-जुलती होगी। इस कार को रेनो ट्राइबर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि इसका केबिन काफी स्पेशियस हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेनो ट्राइबर का व्हीलबेस 2636 मिली है जो कि सभी सब-4 मीटर एसयूवी और कॉम्पैक्ट सेडान (सियाज को छोड़कर) के व्हीलबेस से ज्यादा है।
निसान मैग्नाइट की फीचर लिस्ट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें रेनो ट्राइबर वाले अधिकांश फीचर दिए जा सकते हैं वहीं कुछ अतिरिक्त फीचर भी इसमें जुड़ सकते हैं। कंपनी इस अपकमिंग कार में एलईडी टेललैंप, 360 डिग्री कैमरा, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चार एयरबैग जैसे फीचर दे सकती है। भारत में सनरूफ वाली कारों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते कंपनी इसमें यह फीचर भी शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें : निसान ने लॉन्च किया ऑनलाइन शोरूम व सेल्स प्लेटफार्म, अब घर बैठे खरीदी जा सकेंगी कारें
निसान मैग्नाइट केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलेगी। चर्चाएं हैं कि इसमें रेनो ट्राइबर वाला 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें ट्राइबर की तरह ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है, जिसकी पावर करीब 100 पीएस होगी। निसान मैग्नाइट में नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं टर्बोचार्ज्ड मॉडल में मैनुअल और सीवीटी दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार को वैल्यू-फोर-मनी प्रोडक्ट के तौर पर पेश करेगी। कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि निसान मैग्नाइट कार की प्राइस (Nissan Magnite Car Price) 5.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से होगा। जल्द ही इसकी टक्कर में किया सॉनेट और अपकमिंग रेनो काइगर की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी पढ़ें : क्या निसान कर रही है एक सब-4 मीटर सेडान पर काम? जानिए इसके बारे में सबकुछ
0 out ऑफ 0 found this helpful