निसान मैग्नाइट की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, 33,000 रुपये तक बढ़े दाम
संशोधित: अप्रैल 07, 2021 10:37 am | सोनू | निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
- 2021 में इस एसयूवी कार की तीसरी बार कीमत बढ़ी है।
- निसान ने मैग्नाइट के नॉन-टर्बो वेरिएंट की प्राइस 33,000 रुपये तक बढ़ाई है।
- मैग्नाइट टर्बो की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ी है।
- इसकी नई कीमत 5.59 लाख से 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को भारत में दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था। उस दौरान इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। 2021 की पहली तिमाही में इस कार की कीमत दो बार बढ़ाई जा चुकी है और अब एक बार फिर से इसकी रेट बढ़ गई है।
यहां देखिए निसान मैग्नाइट की नई प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
1.0-लीटर पेट्रोल एक्सई |
5.49 लाख रुपये |
5.59 लाख रुपये |
+10,000 रुपये |
1.0-लीटर पेट्रोल एक्सएल |
5.99 लाख रुपये |
6.32 लाख रुपये |
+33,000 रुपये |
1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी |
6.68 लाख रुपये |
6.99 लाख रुपये |
+31,000 रुपये |
1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी ड्यूल-टोन |
6.82 लाख रुपये |
7.15 लाख रुपये |
+33,000 रुपये |
1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम |
7.55 लाख रुपये |
7.68 लाख रुपये |
+13,000 रुपये |
1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम ड्यूल-टोन |
7.69 लाख रुपये |
7.84 लाख रुपये |
+15,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सएल |
7.29 लाख रुपये |
7.49 लाख रुपये |
+20,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी |
7.98 लाख रुपये |
8.09 लाख रुपये |
+11,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी ड्यूल-टोन |
8.12 लाख रुपये |
8.25 लाख रुपये |
+13,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम |
8.75 लाख रुपये |
8.89 लाख रुपये |
+14,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम ड्यूल-टोन |
8.89 लाख रुपये |
9.05 लाख रुपये |
+16,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सएल सीवीटी |
8.19 लाख रुपये |
8.39 लाख रुपये |
+20,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी सीवीटी |
8.88 लाख रुपये |
8.99 लाख रुपये |
+11,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी सीवीटी ड्यूल-टोन |
9.02 लाख रुपये |
9.15 लाख रुपये |
+13,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम सीवीटी |
9.65 लाख रुपये |
9.74 लाख रुपये |
+9,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम सीवीटी ड्यूल-टोन |
9.79 लाख रुपये |
9.90 लाख रुपये |
+11,000 रुपये |
- निसान ने मैग्नाइट के नॉन-टर्बो वेरिएंट की प्राइस 33,000 रुपये तक बढ़ाई है।
- इसके टर्बो वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ी है।
- निसान ने इसके टॉप मॉडल एक्सवी प्रीमियम (ओ) टर्बो की प्राइस की अभी जानकारी नहीं दी है। इस वेरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।
यह भी पढ़ें : 10 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं पेट्रोल-ऑटोमेटिक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन
निसान मैग्नाइट केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है। इसमें दो पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो (100पीएस/160एनएम) का ऑप्शन रखा गया है। पहले इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जबकि टर्बो इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी (सीवीटी के साथ 152एनएम टॉर्क) का ऑप्शन रखा गया है।
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, मारुति विटारा ब्रेजा/टोयोटा अर्बन क्रूजर, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful