निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट: क्या कुछ अपडेट्स इसमें आ सकते हैं नजर? जानिए यहां
प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024 06:37 pm । भानु । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 687 Views
- Write a कमेंट
साल 2020 में निसान मैग्नाइट सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च किया गया था। ये निसान के लिए काफी महत्वपूर्ण कार है क्योंकि इसी की वजह से निसान की गिरती सेल्स को सहारा मिला था। अब निसान अपनी मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है और यदि आप इसे लेने की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए इसमें क्या खास आ सकता है नजर:
डिजाइन में ये बदलाव आ सकते हैं नजर
निसान की ओर से हाल ही में जारी किए गए टीजर्स पर गौर करें तो मैग्नाइट फेसलिफ्ट के डिजाइन में हल्के फुल्के अपडेट्स नजर आ सकते हैं। इसमें अपडेटेड ग्रिल दी जाएगी जिसके दोनों ओर अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स नजर आएंगी। नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर इसके साइड प्रोफाइल में और कोई बदलाव नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा मैग्नाइट में नई एलईडी टेललाइट्स भी नजर आएंगी।
इन सबके अलावा मैग्नाइट में अपडेटेड बंपर्स नजर आ सकते हैं। हाल ही में जारी हुए टीजर में ये नए ऑरेन्ज कलर में नजर आई थी।
इंटीरियर में ये छोटे मोटे बदलाव आ सकते हैं नजर
टीजर से ये कंफर्म हो रहा है कि मैग्नाइट के डैशबोर्ड का लेआउट और डिजाइन इसके प्री फेसलिफ्ट मॉडल जैसा होगा। हालांकि, इसबार इसमें नई ब्लैक और ऑरेन्ज थीम के साथ कॉन्ट्रास्टिंग सिल्वर इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा मैग्नाइट 2024 मॉडल में मिड लाइफ अपडेट के तहत कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
संभावित नए फीचर्स
निसान मैग्नाइट 2024 में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,सनरूफ और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। वहीं इसमें पहले की तरह वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर, जेबीएल साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इंजन और ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं
निसान मैग्नाइट न्यू मॉडल में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाले इंजन मिलना जारी रह सकते हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम तक |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी/सीवीटी |
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट की कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में इसकी प्राइस 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और अपकमिंग स्कोडा कायलाक से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस