निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट आई सामने, ये बदलाव आ सकते हैं नजर
प्रकाशित: सितंबर 12, 2024 12:28 pm । भानु । निसान मैग्नाइट
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
- 4 अक्टूबर 2024 के दिन लॉन्च होगी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
- 2020 में लॉन्च के बाद अब जाकर मिला है इसे बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट
- नए डिजाइन की ग्रिल और अपडटेड बंपर,नए अलॉय व्हील्स,हेडलाइट्स और टेललाइट्स नजर आ सकती है इसमें
- नई इंटीरियर ट्रिम्स और सीट अपहोल्स्ट्री भी दी जा सकती है इसमें
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स भी नजर आ सकते हैं इसमे
- स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे इसमें
- 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के दिए जाएंगे ऑप्शंस
- 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत
निसान मैग्नाइट को भारत में दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से ही ये निसान के लिए इंडियन मार्केट में बने रहने का एकमात्र जरिया बनी हुई है। अब 2024 निसान मैग्नाइट को पहली बार एक बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है जिसकी लॉन्च डेट का ऐलान हो चुका है। 2024 निसान मैग्नाइट को 4 अक्टूबर के दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा।
डिजाइन में ये बदलाव आ सकते हैं नजर
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट काफी बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है और भारत एनकैप क्रैश टेस्ट के परिसर में इसका अपडेटेड फ्रंट प्रोफाइल भी नजर आया था जिसे देखकर अंदाजा लगाया गया था कि यहां से इसमें कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। नजर आए मॉडल में अपडेेटेड ग्रिल,अपडेटेड फ्रंट बंपर और नए डिजाइन की हेडलाइट हाउसिंग दिखी थी।
इसमें मौजूदा मॉडल की तरह एल शेप्ड डेटाइम रनिंग लैंप्स भी नजर आए थे। 2024 निसान मैग्नाइट में नए अलॉय व्हील्स और नए डिजाइन की की एलईडी टेललाइट्स भी नजर आ सकती है।
केबिन अपडेट्स
2024 मैग्नाइट के केबिन में नई ट्रिम्स और अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री नजर आ सकती है। इसके अपडेटेड मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल के गेजा एडिशन की तरह 9 इंच टचस्क्रीन,7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स भी मिलते रहेंगे।
पावरट्रेन ऑप्शंस
निसान मैग्नाइट में मौजूदा मॉडल वाले ही पावरट्रेंस का ऑप्शन मिलता रहेगा जिनका स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम, 152 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी, सीवीटी |
संभावित लॉन्च, कीमत व कंपेरिजन
भारत में फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट एसयूवी को 2024 के आखिर तक या फिर 2025 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में निसान मैग्नाइट कार की कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से रहेगा। फेसलिफ्ट मैग्नाइट की टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स सब-4 मीटर क्रॉसओवर से भी रहेगी।
यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस