Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान किक्स Vs हुंडई क्रेटा, जानिये कौन सी कार रहेगी बेहतर

प्रकाशित: जनवरी 23, 2019 07:25 pm । dineshनिसान किक्स

निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 9.55 लाख रूपए से शुरू होती है जो 14.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारूति एस-क्रॉस और रेनो कैप्चर से है। यहां हमने कई मोर्चों पर निसान किक्स के वेरिएंट की तुलना हुंडई क्रेटा के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कीमत

पेट्रोल

निसान किक्स हुंडई क्रेटा
एक्सएल: 9.55 लाख रूपए ई: 9.5 लाख रूपए
--- ई प्लस: 9.99 लाख रूपए
एक्सवी: 10.95 लाख रूपए ---
--- एसएक्स: 12.03 लाख रूपए
--- एसएक्स ड्यूल टोन: 12.53 लाख रूपए
--- एसएक्स (ओ): 13.66 लाख रूपए
--- ---
--- एसएक्स ऑटो: 13.53 लाख रूपए

डीज़ल

निसान किक्स हुंडई क्रेटा
--- 1.4 लीटर ई प्लस: 9.99 लाख रूपए
एक्सएल: 10.85 लाख रूपए ---
--- 1.4 लीटर एस: 11.79 लाख रूपए
एक्सवी: 12.49 लाख रूपए ---
एक्सवी प्रीमियम: 13.65 लाख रूपए 1.6 लीटर एसएक्स: 13.33 लाख रूपए
--- 1.6 लीटर एसएक्स ड्यूल टोन: 13.83 लाख रूपए
एक्सवी प्रीमियम प्लस: 14.65 लाख रूपए 1.6 लीटर एसएक्स (ओ): 15.10 लाख रूपए
--- ---
--- 1.6 लीटर एस ऑटो: 13.26 लाख रूपए
--- 1.6 लीटर एसएक्स ऑटो: 14.93 लाख रूपए

कद-काठी

निसान किक्स हुंडई क्रेटा
लंबाई 4384 एमएम 4270 एमएम
चौड़ाई 1813 एमएम 1780 एमएम
ऊंचाई 1656 एमएम (रूफ रेल्स के साथ) 1665 एमएम (रूफ रेल्स के साथ)
व्हीलबेस 2673 एमएम 2590 एमएम
  • निसान किक्स, हुंडई क्रेटा से ज्यादा लंबी है। व्हीलबेस के मामले में भी निसान किक्स आगे है।
  • बड़ी होने की वजह से निसान किक्स के केबिन में हुंडई क्रेटा से ज्यादा स्पेस मिलता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

निसान किक्स हुंडई क्रेटा
इंजन क्षमता 1.5 लीटर 1.6 लीटर
पावर 106 पीएस 123 पीएस
टॉर्क 142 एनएम 151 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी/एटी
  • हुंडई क्रेटा में ज्यादा क्षमता वाला पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी पावर और टॉर्क भी निसान किक्स से ज्यादा है।
  • निसान किक्स केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है, वहीं क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

डीज़ल

निसान किक्स हुंडई क्रेटा
इंजन क्षमता 1.5 लीटर 1.4 लीटर/1.6 लीटर
पावर 110 पीएस 90 पीएस/128 पीएस
टॉर्क 240 एनएम 220 एनएम/260 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी/एटी
  • निसान किक्स में 1.5 लीटर डीज़ल इंजन लगा है, वहीं क्रेटा में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर दो डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है।
  • निसान किक्स का 1.5 लीटर इंजन हुंडई क्रेटा के 1.4 लीटर इंजन से 20 पीएस की ज्यादा पावर और 20 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। हुंडई क्रेटा के 1.6 लीटर इंजन की तुलना में इसकी पावर 18 पीएस कम और टॉर्क 20 एनएम कम है।
  • निसान किक्स में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है, वहीं क्रेटा के पावरफुल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। क्रेटा में 1.4 लीटर इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

वेरिएंट कंपेरिज़न

पेट्रोल

निसान किक्स एक्सएल Vs हुंडई क्रेटा ई

  • निसान किक्स एक्सएल: 9.55 लाख रूपए
  • हुंडई क्रेटा ई: 9.50 लाख रूपए
  • अंतर: 5,000 रूपए

कॉमन फीचर

  • सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीट बेल्ट (प्रीटेंशनर के साथ) और लोड लिमिटर
  • एक्सटीरियर: बॉडी कलर बंपर, बॉडी कलर डोर हैंडल और हैलोजन हैडलैंप्स

  • कंफर्ट: फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, ऑल पावर विंडो, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट और रियर एसी वेंट

निसान किक्स के अतिरिक्त फीचर: रियर पार्किंग सेंसर, कॉ-पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डिफॉगर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, शार्क फिन एंटेना, ऑटो एसी, 2डिन म्यूजिक सिस्टम (यूएसबी, ब्लूटूथ और निसान कनेक्ट के साथ), एडजस्टेबल हैडरेस्ट, क्रूज़ कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स

हुंडई क्रेटा के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं

निष्कर्ष: निसान किक्स हुंडई क्रेटा से पांच हजार रूपए महंगी जरूर है, लेकिन इस में क्रेटा के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर दिए गए हैं। यहां हम निसान किक्स के एक्सएल वेरिएंट को लेने की सलाह देंगे।

डीज़ल

निसान किक्स एक्सवी प्रीमियम Vs हुंडई क्रेटा एसएक्स

  • निसान किक्स एक्सवी प्रीमियम: 13.65 लाख रूपए
  • हुंडई क्रेटा एसएक्स: 13.33 लाख रूपए
  • अंतर: 32,000 रूपए

कॉमन फीचर:

  • सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट सीट बेल्ट (प्रीटेंशनर के साथ) और लोड लिमिटर

  • एक्सटीरियर: बॉडी कलर बंपर, बॉडी कलर डोर हैंडल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, शार्क फिन एंटेना, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, अलॉय व्हील, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर और फॉग लैंप्स
  • कंफर्ट: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, ऑल पावर विंडो, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑटो एसी (रियर एसी वेंट के साथ), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल हैडरेस्ट (फ्रंट और रियर), रियर डिफॉगर, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और रिवर्स पार्किंग कैमरा

​​​​​​​

  • इंफोटेंमेंट: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम

निसान किक्स के अतिरिक्त फीचर: इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एलईडी हैडलैंप्स, कॉ-पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और रियर फॉग लैंप्स

हुंडई क्रेटा के अतिरिक्त फीचर: एलईडी लैंप्स, कॉर्नरिंग लैंप्स और वायरलैस मोबाइल चार्जिंग

निष्कर्ष: निसान किक्स में क्रेटा के मुकाबले ज्यादा फीचर दिए गए हैं। हालांकि यह क्रेटा से थोड़ी महंगी भी है। यहां भी हम निसान किक्स को लेने की सलाह देंगे। इस में इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल होल्ड असिस्ट (एचएलए) जैसे कई काम के सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। क्रेटा में भी कुछ अतिरिक्त दिए गए हैं, लेकिन ये सेफ्टी के लिहाज से निसान किक्स जितने अच्छे नहीं है।

निसान किक्स एक्सवी प्रीमियम प्लस Vs हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ)

  • निसान किक्स एक्सवी प्रीमियम: 14.65 लाख रूपए
  • हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ): 15.10 लाख रूपए
  • अंतर: 45,000 रूपए

कॉमन फीचर:

  • सेफ्टी: साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट
  • कंफर्ट: कॉर्नरिंग लैंप्स
  • केबिन: लैदर अपहोल्स्ट्री

निसान किक्स के अतिरिक्त फीचर: 360 डिग्री कैमरा, ऑटो हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और रियर फॉग लैंप्स

हुंडई क्रेटा के अतिरिक्त फीचर: सर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग, एलईडी पोजिशन लैंप्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और स्मार्ट की बैंड

निष्कर्ष: निसान किक्स का टॉप वेरिएंट सबसे ज्यादा फीचर से लैस है। यहां भी हम आपको निसान किक्स लेने की सलाह देंगे। इस में ऑटो हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर और 360 डिग्री पार्किंग कैमर (सेगमेंट फर्स्ट) जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढें : जानें किक्स के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन-से फीचर

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 31 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on निसान किक्स

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत