• English
  • Login / Register

जानें किक्स के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन-से फीचर

संशोधित: जनवरी 22, 2019 04:28 pm | dinesh | निसान किक्स

  • 48 Views
  • Write a कमेंट

Nissan Kicks

निसान ने 9.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट में उतारा है, इनमें एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम+ वेरिएंट शामिल हैं। किक्स डीज़ल और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। हालांकि इसका एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम+ वेरिएंट केवल डीज़ल इंजन में ही उपलब्ध हैं। आइए एक नज़र डाले किक्स के इंजन और स्पेसिफिकेशन पर : -

 

पेट्रोल

डीज़ल

इंजन 

1498 सीसी 

1461 सीसी 

पावर 

106 पीएस 

110 पीएस

टॉर्क 

142 एनएम 

240 एनएम

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 

6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 

माइलेज 

14.23 किमी प्रति लीटर 

20.45 किमी प्रति लीटर /19.39 किमी प्रति लीटर 

India-spec Nissan Kicks

लम्बाई 

4384 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1813 मिलीमीटर

ऊंचाई 

1656 मिलीमीटर (रूफरेल के साथ)

व्हीलबेस 

2673 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस 

210 मिलीमीटर

बूट स्पेस 

400 लीटर 

वेरिएंट :

निसान किक्स एक्सएल (बेस वेरिएंट)

 

पेट्रोल

डीज़ल

कीमत 

9.55 लाख रुपए 

10.85 लाख रुपए

India-spec Nissan Kicks

फीचर : 

  • सेफ्टी फीचर : ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए सीट ब्लेट रिमाइंडर, फ्रंट सीटबेल्ट में प्री-टेन्शनर और लोड लिमिटर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, रियर डिफॉगर और वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर। 
  • एक्सटीरियर : मल्टी-रिफ्लेक्टर हलोजन हैडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ओ.आर.वी.एम. पर टर्न इंडिकेटर, टिंटेड ग्लास, शार्क फिन एंटीना, बॉडी कलर बम्पर और डोर हैंडल। 
  • इंटीरियर : फैब्रिक सीटें। 
  • कम्फर्ट : ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑल-फोर पावर विंडो, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाले ओ.आर.वी.एम., क्रूज कण्ट्रोल, 6 तरह से मैनुअली एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एडजेस्टेबल हैडरेस्ट, 12 वॉल्ट के दो पावर सॉकेट, मैनुअल डे/नाईट आई.आर.वी.एम. और कूल्ड ग्लव बॉक्स। 
  • इंफोटेनमेंट : 2-डीन ऑडियो सिस्टम (ब्लूटूथ और निसान कनेक्ट सुविधा के साथ)
  • व्हील : 16 इंच के स्टील व्हील (215/65 आर16) 

निसान किक्स एक्सवी 

 

पेट्रोल 

डीज़ल

कीमत 

10.95 लाख रुपए

12.49 लाख रुपए

एक्सेल से कीमत में अंतर 

+1.4 लाख रुपए

+1.64 लाख रुपए

फीचर (एक्सएल वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त) : 

  • सेफ्टी : इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल  (केवल डीज़ल वेरिएंट में)
  • एक्सटीरियर : फ्रंट फोग लैंप और रूफरेल 
  • कम्फर्ट : रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ईको मोड (केवल डीज़ल वेरिएंट में), रियर वाइपर और रिवर्स पार्किंग कैमरा 
  • इंफोटेंमेंट : 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ) 
  • व्हील : 17 इंच के अलॉय व्हील (215/60 आर17)

India-spec Nissan Kicks

निसान किक्स एक्सवी प्रीमियम (केवल डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध)

 

डीज़ल

कीमत 

13.65 लाख रुपए 

एक्सवी से कीमत में अंतर 

+ 1.16 लाख रुपए 

India-spec Nissan Kicks

फीचर (एक्सवी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी : हिल स्टार्ट असिस्ट 
  • एक्सटीरियर : एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप 
  • इंटीरियर : लेदर रैपड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब 
  • कम्फर्ट : इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले ओ.आर.वी.एम. और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन  
  • इंफोटेनमेंट : फ्रंट ट्वीटर 

निसान किक्स एक्सवी प्रीमियम +  (केवल डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध)

 

डीज़ल

कीमत 

14.65 लाख रुपए 

एक्सवी प्रीमियम से कीमत में अंतर 

+1 लाख रुपए 

NIssan Kicks

फीचर (एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी : 360 डिग्री कैमरा और साइड एयरबैग 
  • एक्सटीरियर :  फ्रंट फॉग लैंप (कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ), रियर फॉग लैंप और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट (वैकल्पिक)
  • इंटीरियर : ब्लैक-ब्राउन लेदर अपहोल्स्टरी  
  • कम्फर्ट : रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो हैडलैंप (फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ)

India-spec Nissan Kicks

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience