कल लॉन्च होगी टाटा हैरियर, जानिये इससे जुड़ी हर बात
प्रकाशित: जनवरी 22, 2019 02:19 pm । dhruv
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स की मिड-साइज एसयूवी हैरियर लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे बुधवार यानी 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 13 लाख रूपए से 18 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला जीप कंपास से होगा। कीमत के मोर्चे पर यह महिन्द्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन को भी टक्कर देगी।
कद-काठी
लंबाई | 4598 एमएम |
चौड़ाई | 1894 एमएम |
ऊंचाई | 1706 एमएम |
व्हीलबेस | 2741 एमएम |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 205 एमएम |
बूट स्पेस | 425 लीटर/810 लीटर (पीछे वाली सीट फोल्ड करने पर) |
टायर | 235/70 आर16 (एक्सई, एक्सएम)/235/65 आर17 (एक्सटी, एक्सजेड) |
इंजन और परफॉर्मेंस
टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा। इसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। यही इंजन जीप कंपास में भी लगा है। कंपास में यह इंजन 170 पीएस की पावर देता है। लॉन्चिंग के वक्त टाटा हैरियर में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। ऑटोमैटिक वर्जन को 2019 के मध्य में उतारा जा सकता है। टाटा हैरियर में ईको, सिटी और स्पोर्ट तीन ड्राइविंग मोड मिलेंगे।
फीचर
टाटा हैरियर फीचर लोडेड कार है। कार के डैशबोर्ड के सेंटर में 8.8 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो ऑडियो और नेविगेशन सपोर्ट करता है। लॉन्चिंग के वक्त इस में एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी भी मिलेगी। एपल कारप्ले कनेक्टिविटी बाद में आएगी। टॉप वेरिएंट एक्सजेड में टचस्क्रीन यूनिट के साथ 9-स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम और एक सबवुफर मिलेगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7.0 इंच मल्टी-इंफो डिस्प्ले (एमआईडी) मिलेगी। इस में ट्रिप मीटर और टेकोमीटर के अलावा नेविगेशन और ऑडियो अपडेट की जानकारी भी मिलेगी।
टाटा हैरियर की आगे वाली सीटों के आर्मरेस्ट पर कूल्ड स्टोरेज स्पेस दिया गया है। एक्सटी वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट एक्सजेड में एचआईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स लगे हैं। एलईडी टेललैंप्स को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है, वहीं डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें एक्सटी वेरिएंट से दी गई है।
सेफ्टी फीचर
सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
यह भी पढें : 14 फरवरी को लॉन्च होगी महिन्द्रा एक्सयूवी300