14 फरवरी को लॉन्च होगी महिन्द्रा एक्सयूवी300
प्रकाशित: जनवरी 17, 2019 03:15 pm । raunak
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की सब 4-मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इसे 14 फरवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई क्यूएक्सआई से होगा।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 को सैंग्यॉन्ग टिवोली वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। सैंग्यॉन्ग टिवोली 4-मीटर से ज्यादा लंबी थी, जबकि एक्सयूवी300 की लंबाई 4-मीटर से कम होगी। इसका आगे और पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी टिवोली से अलग होगा।
एक्सयूवी300 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन और डीज़ल वेरिएंट में मराज़ो वाला 1.5 लीटर इंजन मिलेगा। दोनों इंजन का टॉर्क क्रमशः 200 एनएम और 300 एनएम होगा। महिन्द्रा मराज़ो में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन 123 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। लॉन्चिंग के समय इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं आएगा।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 चार वेरिएंट डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) में मिलेगी। इस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर आएंगे। इस लिस्ट में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक और स्टीयरिंग मोड जैसे फीचर शामिल हैं। इस में सनरूफ, मशीन फिनिश अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, एलईडी टेललैंप्स और लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर भी आएंगे।
अगर आपको महिन्द्रा एक्सयूवी300 पसंद है और इसे लेने का विचार कर रहे हैं तो आप अपने नजदीकी महिन्द्रा डीलरशिप पर जाकर इसे बुक करवा सकते हैं। कार के प्रति लोगों के रूझान को देखते हुए कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 20,000 रूपए में बुक किया जा सकता है।
यह भी पढें : महिंद्रा एक्सयूवी300 की बुकिंग हुई शुरू, वेरिएंट और फीचर से जुड़ी जानकारियां भी आई सामने