Login or Register for best CarDekho experience
Login

न्यू जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन से उठा पर्दा, पहले से ज्यादा बोल्ड हुआ डिजाइन

प्रकाशित: मई 23, 2022 12:44 pm । भानुहुंडई ट्यूसॉन

हुंडई मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ट्यूसॉन के जनरेशन 4 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इस कार को एक नया डिजाइन दिया गया है और इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। सितंबर 2020 में पहली बार शोकेस की गई नई ट्यूसॉन को भारत में 2022 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जाएगा।

2022 हुंडई ट्यूसॉन में क्या कुछ नया आएगा नजर?

अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले ट्यूसॉन एसयूवी का जनरेशन 4 मॉडल ज्यादा लंबा,चौड़ा और उंचा है। इसे हुंडई की 'पैरामीट्रिक' डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया गया है जहां इसमें शार्प क्रीज और स्कवायर शेप के व्हील आर्क का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें पैरामीट्रिक डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल और वर्टिकल शेप के डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्पिल्ट एलईडी हेडलाइट्स और चौड़े लोअर एयर डैम भी दिए गए हैं जिनके दोनों और फॉग लैंप्स लगे हैं। नई ट्यूसॉन में 19 इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो मौजूदा ट्यूसॉन में दिए गए 18 इंच के अलॉय से बड़े हैं।

नई ट्यूसॉन का रियर प्रोफाइल भी काफी आकर्षक है ​जहां फैंग शेप्ड स्पिल्ट एलईडी टेललाइट्स और स्लीक टेलगेट डिजाइन दिया गया है। इसके लोअर पोर्शन में पैरामीट्रिक पैटर्न वाला बंपर और फॉक्स स्किड प्लेट दिए गए हैं।

2022 ट्यूसॉन के केबिन का डिजाइन काफी प्लेन रखा गया है जहां पोट्रेट स्टाइल का 10.25 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.25 इंच फ्लोटिंग डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बोस या क्रेल का ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है।

इसके अलावा नई ट्यूसॉन एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल की और 8-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर दिया जाएगा। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, और संभवतः, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

न्यू हुंडई ट्यूसॉन पावरट्रेंस

नई हुंडई ट्यूसॉन के ग्लोबल मॉडल में माइल्ड हाइब्रिड और प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेंस के ऑप्शंस दिए गए हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि इसके इंडियन वर्जन में कंपनी कौनसे पावरट्रेन ऑप्शन देती है। अभी इस कार के मौजूदा मॉडल में 152 पीएस की पावर देने वाला 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड ऑटोमैटिक ​ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जो 185 पीएस की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। नई ट्यूसॉन में एचटीआरएसी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई ट्यूसॉन भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

जनरेशन 4 ट्यूसॉन एसयूवी को इस साल की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। अभी हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस 22.69 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। इसका मुकाबला जीप कंपास,फोक्सवैगन टिग्वान और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से है।

यह भी पढ़ें: 2022 हुंडई ट्यूसॉन टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, एडीएएस फीचर से होगी लैस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 377 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई ट्यूसॉन पर अपना कमेंट लिखें

S
samir rasam
May 20, 2022, 11:44:12 PM

Looks very cool. Hope the prices are competitive.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत