आॅटो एक्सपो-2016 में टोयोटा इनोवा की अगली जनरेशन से उठेगा पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 13, 2016 12:25 pm । saad । टोयोटा इनोवा
- 21 Views
- 3 कमेंट्स
- Write a कमेंट
जैसाकि आपको पहले ही बताया जा चुका है, टोयोटा ने अपनी सैकेण्ड जनरेशन की इनोवा को इंडोनेशियाई बाजार में लाॅन्च कर दिया है। इस नई जनरेशन की इनोवा एमपीवी को नए इंटीरियर डिजायन, नए इंजन और एक फ्रेश लुक एक्सटीरियर के साथ उतारा गया है। इसके बाद ही भारत में भी इनोवा के इस अपडेट माॅडल का खासा इंतजार है। अब टोयोटा ने इस इंतजार को भी खत्म करने का फैसला कर लिया है। नई इनोवा को 5 से 9 फरवरी, 2016 में होने वाले आॅटो एक्सपो के दौरान दिखाया जाएगा। लाॅन्चिंग के बारे में अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि इस एमपीवी को साल के चौथे क्वार्टर यानि साल के आखिर तक लाॅन्च किया जाएगा।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी फ्रेश और लुभावना लुक दिया गया है। फ्रंट में स्पोर्ट्स ड्यूल स्लेट क्रोम ग्रिल के साथ नया एलईडी प्रोजेक्टर वाला हैडलैंप्स व बड़ा हैक्साजोनल एयरडम दिया गया है। इसका फ्रंट लुक पुराने माॅडल की तुलना में ज्यादा अग्रेसिव दिखाई देता है। साइड में नज़र डाले तो 16-17 इंच के अलाॅय व्हील और पीछे की तरफ बड़े और घुमावदार टेललैंप्स मौजूद हैं।
इंटीरियर को भी पूरी तरह बदला गया है, जिसे एक लग्ज़री टच के साथ पेश किया है। डेशबोर्ड पर वुडन फिनिश खासी प्रभावित करती है। एडवांस फीचर्स के रूप में नया इंस्ट्रूमेंट कलस्टर व 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है जिसमें स्मार्टफोन, मिराकास्ट, डीएलएनए व एचडीएमआई कनेक्टिविटी, एयर गेस्टर व वेब ब्राउजर जैसी सुविधा है। इसके अलावा, आॅटोमेटिक पावर विंडो, आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल व इल्लुमिनेशन लैंप्स की सुविधा भी दी गई है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नेक्स्ट जनरेषन इनोवा एमपीवी में नया 2.4-लीटर 2जीडी एफटीवी 4-सिलेन्डर इन-लाइन इंजन दिया गया है। यह मशीन 149 पीएस की पावर के साथ 342 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स का आॅप्शन दिया जाएगा जो वेरिएंट के चयन पर निर्भर करेंगे।
अब आते हैं कीमत की ओर, तो आपको बता दें कि टोयोटा इनोवा कंपनी की देश में बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों में शामिल हैं। इनोवा का यह नया अवतार भारतीय कार बाजार में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करने का काम करेगा। इंडोनेशिया बाजार की बात करें तो वहां टोयोटा इनोवा के नेक्स्ट जनरेशन की कीमत करीब 14.95 लाख रूपए (बेस वेरिएंट) रखी गई है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में आने वाली नई इनोवा की कीमत 13 से 16 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें :