• English
  • Login / Register

भारत में 9 अगस्त को लॉन्च होगी नई जीप रैंगलर

प्रकाशित: अगस्त 01, 2019 05:41 pm । सोनूजीप रैंगलर 2023-2024

  • 621 Views
  • Write a कमेंट

जीप की नई रैंगलर लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत में इसे 9 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। यहां इसकी कीमत 60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 

2019 जीप रैंगलर को नए बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। इस बनाने में मजबूत पर कम वज़नी एल्यूमिनियम का इस्तेमाल हुआ है, जिसके चलते यह पहले से 90 किलोग्राम तक कम वजनी है। 

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई रैंगलर में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में चौथी जनरेशन की रैंगलर को 2017 के आखिर में दिखाया था। उस दौरान कंपनी ने इसे 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। यह इंजन 270 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

नॉर्थ अमेरिका में पेश की गई नई रैंगलर में कंपनी ने पुराने मॉडल वाला 3.6 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन दिया है। डीजल वेरिएंट में 3.0 लीटर वी6 इंजन दिया गया है। इसकी पावर 260 पीएस और टॉर्क 600 एनएम है। यूरोपियन मार्केट में पेश की गई नई रैंगलर में कंपनी ने नया 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया है। 

कंपनी नई रैंगलर में ऊपर बताए सभी इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे रही है। केवल 3.6 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन के साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह इंजन 285 पीएस की पावर और 352 एनएम का टॉर्क देता है। 

भारत आने वाली नई जीप रैंगलर में कंपनी नया 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 2.2 लीटर डीजल या नया 3.0 लीटर डीजल इंजन का विकल्प शामिल कर सकती है। मौजूदा रैंगलर में 3.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। पहले इस में 2.8 लीटर डीजल इंजन भी आता था, जिसे कंपनी ने बाद में बंद कर दिया था। रैंगलर में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। 

नई रैंगलर में नए एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, 7-स्लेट फ्रंट ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां नए एलईडी टेललैंप और नया बंपर मिलेगा। केबिन में नया डैशबोर्ड, यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए एसी कंट्रोल पेनल जैसे फीचर मिलेंगे।

यह भी पढें : जल्द जीप कंपास के निचले वेरिएंट में भी मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप रैंगलर 2023-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience