नई टोयोटा लैंड क्रूजर ऑटो एक्सपो 2023 में होगी शोकेस
भारत में नई टोयोटा लैंड क्रूजर की बिक्री शोकेस होने के बाद शुरू हो सकती है। इस गाड़ी की प्राइस 1.5 करोड़ रुपये के करीब रखी जा सकती है।
- ऑटो एक्सपो 2023 में इसे टोयोटा की हाइब्रिड, फ्यूल सेल ईवी और फ्लेक्स-फ्यूल कारों के साथ डिस्प्ले किया जाएगा।
- नई लैंड क्रूजर में मॉडर्न डिज़ाइन थीम मिलेगी। यह गाड़ी बॉक्सी स्टांस और दमदार लुक्स के साथ आएगी।
- इसके केबिन में सिल्वर और वुडन एक्सेंट के साथ ब्लैक और बेज कलर थीम मिलेगी।
- इस एसयूवी कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन और एडीएएस फीचर दिए जाएंगे।
- नई लैंड क्रूजर के भारतीय मॉडल में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी जा सकती है।
ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, फ्यूल सेल ईवी (एफसीईवी) और फ्लेक्स फ्यूल मॉडल्स को शोकेस करेगी। अब जानकारी मिली है कि कंपनी एक्सपो में नई जनरेशन लैंड क्रूजर (एलसी300) से भी पर्दा उठाएगी। नई लैंड क्रूजर में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इसके बारे में हम जानेंगे यहां:
एक्सटीरियर
नई लैंड क्रूजर को कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले ही उतार चुकी है और इसका फिलहाल भारत आना बाकी है। नई लैंड क्रूजर पुराने मॉडल की तरह ही बॉक्सी लेआउट लिए होगी, हालांकि इसका लुक पहले से ज्यादा दमदार होगा। फ्रंट में इसमें हॉरिजोंटल स्लेट्स के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है और ग्रिल के पास में इसमें पतले एलईडी हेडलैंप्स पोज़िशन किए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर का साइज़ काफी बड़ा है और इस पर फॉग लैंप्स पोज़िशन किए गए हैं।
साइड प्रोफाइल से देखने पर यह गाड़ी फ्लेयर्ड व्हील आर्क और ऊंचे बॉडी स्टांस के चलते काफी बड़ी लगती है। पीछे की तरफ इसमें एलईडी टेललाइट्स के साथ अपराइट टेलगेट दिया गया है। इस एसयूवी कार की एक्सटीरियर डिज़ाइन पुराने मॉडल के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर लगती है।
यह भी पढ़ें: भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च होंगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट
केबिन
इस एसयूवी कार के केबिन को भी काफी प्रीमियम और स्टाइलिश रखा गया है। केबिन में सेंटर कंसोल, डोर पैड और स्टीयरिंग व्हील पर वुडन और सिल्वर फिनिश के साथ ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है, जिसके चलते यह एकदम शानदार एक्सपीरिएंस देगी। टोयोटा इस अपकमिंग कार को ऑल-ब्लैक केबिन कलर थीम के साथ भी पेश करेगी। इसकी फीचर लिस्ट में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल होंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलेगा।
पावरट्रेन
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई लैंड क्रूजर में 3.3-लीटर वी6 ट्विन टर्बो डीजल इंजन (309 पीएस) के साथ 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें ई-केडीएसएस (इलेक्ट्रॉनिक काइनेटिक डायनामिक सस्पेंशन सिस्टम) और मल्टी-टेरेन मॉनिटर जैसे नए फीचर्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4x4) ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दिया गया है।
इसके अलावा इसमें 3.5-लीटर ट्विन टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 415 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कुछ देशों में इस गाड़ी में नेचुरली एस्पिरेटेड वी6 पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। अब देखना यह होगा कि टोयोटा भारत आने वाली अपकमिंग लैंड क्रूजर के साथ कौनसा इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन देती है।
यह भी पढ़ें: 2022 में ये सात फीचर्स इन ब्रांड्स की कारों में पहली बार हुए शामिल
भारत में कब होगी लॉन्च और क्या होगी प्राइस?
अनुमान है कि टोयोटा इस एसयूवी कार को भारत में इम्पोर्ट करके बेच सकती है। इसकी प्राइस 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। ग्राहकों को इस गाड़ी की डिलीवरी एक्सपो में शोकेस करने के कुछ समय बाद से मिलने लग सकती है। टोयोटा की इस फ्लैगशिप एसयूवी कार का मुकाबला लैंड रोवर रेंज रोवर और लेक्सस एलएक्स से रहेगा।