• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक

    प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2017 10:29 am । रौनक

    21 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा ने अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है, इसे पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फिलहाल इस कार को कोडनेम एक्स451 नाम दिया गया है। इसका मुकाबला मारूति बलेनो, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से होगा।

    कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा की इस पहली प्रीमियम हैचबैक को कंपनी के नए एडवांस मॉड्यूलर प्लेटफार्म (एएमपी) पर तैयार किया जाएगा। कंपनी ने फरवरी 2017 में एएमपी प्लेटफार्म से पर्दा उठाया था। उस दौरान कंपनी ने घोषणा की थी कि इस प्लेटफार्म पर बनी पहली कार को साल 2018 में पेश किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा की पहली प्रीमियम हैचबैक को अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जा सकता है।

    टाटा की प्रीमियम हैचबैक में नेक्सन वाले फीचर दिए जाएंगे, इस लिस्ट में एक्टिविटी की, हारमन का इंफोटेंमेंट सिस्टम और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों समेत कई फीचर शामिल होंगे। प्रीमियम हैचबैक में टाटा नेक्सन वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीज़ल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिए जा सकते हैं।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है