टाटा अल्ट्रोज रेसर का नया टीजर हुआ जारी,इस बार एग्जॉस्ट साउंड की मिली झलक
प्रकाशित: मई 30, 2024 06:47 pm । भानु । टाटा अल्ट्रोज रेसर
- 638 Views
- Write a कमेंट
टाटा अल्ट्रोज रेसर का पहला टीजर सामने आ चुका है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जल्द लॉन्च होगी। टीजर के जरिए इसमें दिए गए काफी फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है।
एक्सटीरियर
इस टीजर में इस स्पोर्टी हैचबैक के साइड प्रोफाइल की झलक दिखाई है जो कि नए ड्युअल टोन ऑरेन्ज और ब्लैक पेंट स्कीम में दिखाई दे रही है। इस कलर में इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 मेंं भी शोकेस किया गया था। इसमें फ्रंट फेंडर पर रेसर की बैजिंग दी गई है जिससे ये स्टैंडर्ड अल्ट्रोज से अलग नजर आ रही है।
अल्ट्रोज रेसर एडिशन में बोनट से शुरू होकर रूफ तक एक ड्युअल व्हाइट स्ट्राइप्स जा रही है। टीजर से ये भी कंफर्म हो रहा है कि इसमें बोनट और पिलर्स पर ऑल ब्लैक फिनिशिंग दी जाएगी जिससे इसे एक फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट मिल रहा है। इसके अलावा अल्ट्रोज रेसर में सिंगल पेन सनरूफ भी मिलेगी।
इंटीरियर और फीचर्स
टीजर में इसके इंटीरियर की झलक भी दिखाई गई है जहां 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और गियर लिवर के आसपास ऑरेन्ज इंसर्ट्स नजर आ रहे हैं। इस रेसर एडिशन में हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, ऑरेन्ज एम्बिएंट लाइटिंग, 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई है।
इसके अलावा इस टीजर में इस प्रीमियम हैचबैक के स्पोर्टी वेरिएंट के एग्जॉस्ट का साउंड भी सुनाया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसका एग्जॉस्ट नोट काफी स्पोर्टी साउंड करेगा जिससे एक स्पोर्टी फील मिलेगी।
यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज रेसर में रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले मिल सकते हैं ये 7 अतिरिक्त फीचर
पावरट्रेन
अल्ट्रोज हैचबैक के इस स्पोर्टी वर्जन में नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है वहीं कंपनी इसमें 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दे सकती है।
संभावित कीमत और मुकाबला
अल्ट्रोज रेसर कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा।बता दें कि रेगुलर अल्ट्रोज के वेरिएंट्स की कीमत 6.65 लाख रुपये से लेकर 10.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।