2024 टाटा नेक्सन फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, अल्ट्रोज वाला ये बड़ा फीचर मिलेगा इसमें
- डीसीटी गियर स्टिक के लिए अल्ट्रोज जैसा ‘पार्क‘ मोड मिलेगा इसमें
- पैडल शिफ्टर्स भी दिए जाएंगे इस एसयूवी में, स्पाय फोटोज के जरिए ये बात आई है सामने
- 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं इसमें
- मौजूदा मॉडल की तरह 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा इसमें, साथ ही नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है इसमें
- 2024 की शुरूआत तक की जा सकती है लॉन्च, 8 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी जा सकती है शुरूआती कीमत
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब 4 मीटर एसयूवी कारों में से एक टाटा नेक्सन अब मिड लाइफ अपडेट पाने के लिए तैयार है। कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब इसके कुछ और नए स्पाय शॉट्स सामने आए जिनके जरिए काफी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई है।
सबसे महत्वपूर्ण अपडेट
लेटेस्ट स्पाय शॉट्स को देखें तो टाटा अपनी नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल में अल्ट्रोज की तरह ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन देगी जो एएमटी ऑप्शन को रिप्लेस करेगा। नेक्सन के इन नए स्पाय शॉट्स के जरिए ये भी सामने आया है इसमें ऑल्ट्रोज की ही तरह ‘पार्क मोड‘ भी दिया जाएगा। इसके अलावा इन नए स्पाय शॉट्स के जरिए ही ये बात भी सामने आई है कि इसमें डीसीटी के ऑप्शन के साथ पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया जाएगा।
पिछली बार इन बदलावों का भी मिला था इशारा
पिछली बार सामने आए स्पाय शॉट्स के जरिए इन बातों के भी संकेत मिले थे कि नेक्सन 2024 में 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी जाएगी जो कंपनी ने हैरियर और सफारी के साथ साथ नई नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन में हाल ही पेश की है। साथ ही नई नेक्सन में अविन्या जैसा फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्लू अपहोल्स्ट्री और शायद एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी जाएगी।
इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। नेक्सन के मौजूदा मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन डीटेल्स
नई नेक्सन फेसलिफ्ट में पहले की तरह 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी के ऑप्शंस दिए जाएंगे। टाटा इसमें 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है। इस पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और डीसीटी के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं।
कीमत और कॉम्पिटिशन
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को अगले साल की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। पहले की तरह इस सब 4 मीटर एसयूवी का मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।