नई रेंज रोवर वेलार की डिलीवरी हुई शुरू, अब तक 750 यूनिट्स हुई बुक
प्रकाशित: सितंबर 14, 2023 12:28 pm । भानु । लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- जुलाई 2023 में रेंज रोवर वेलार की बुकिंग हुई थी शुरू
- अब तक 750 यूनिट्स के ऑर्डर मिल चुके हैं इसे और एक साल तक का दिया जा रहा वेटिंग पीरियड
- एक्सटीरियर के डिजाइन में किए गए हैं मामूली बदलाव और नए डैशबोर्ड के साथ दिया गया है अपडेटेड केबिन
- 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के रखे गए हैं ऑप्शंस और ऑल व्हील ड्राइव दिया गया है स्टैंडर्ड
- 94.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है शुरूआती कीमत
लग्जरी एसयूवी रेंज रोवर वेलार के लेटेस्ट मॉडल की कस्टमर डिलीवरी शुरू की जा चुकी है। इस कार को अब तक 750 ऑर्डर मिल चुके हैं और इसका वेटिंग पीरियड एक साल से ऊपर पहुंच गया है। वेलार 2024 मॉडल को भारत में सिंगल वेरिएंट डायनैमिक एचएसई में ही पेश किया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 94.30 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।
रेंज रोवर वेलार के बारे में सबकुछ जानिए आगे:
डिजाइन में हुए मामूली बदलाव
रेंज रोवर लाइनअप में वेलार पहले से ही एक आकर्षक कार के तौर पर उपलब्ध थी, जिसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है। इसके बंपर में कंपनी ने बदलाव किया है और साथ ही इसमें एक नई ग्रिल और नया क्वाड पीस पिक्सल एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
इस कार में 4 कलर: ज़दर ग्रे, वेरेसिन ब्लू, फ़ूजी व्हाइट, और सेंटोरिनी ब्लैक के ऑप्शंस दिए गए हैं।
इंटीरियर
रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट के केबिन में नया डैशबोर्ड डिजाइन लेआउट दिया गया है, जहां 11.4 इंच कर्व्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। अब सेकंडरी स्क्रीन को वुड फिनिश वीनर सेंट्रल कंसोल और कंसोल टनल से रिप्लेस कर दिया गया है।
इसके केबिन में दो कलर थीम: कारावे और डीप गार्नेट की चॉइस दी गई है।
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 46 लाख रुपये से शुरू
फीचर
रेंज रोवर की कार होने के नाते नई वेलार एक काफी फीचर लोडेड कार बन गई है। इसमें डिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम कंट्रोल्स से लैस 11.4 इंच सेंट्रल स्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। इसमें एक वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है जिस तक सेंट्रल कंसोल में दिए गए पैनल के जरिए पहुंचा जा सकता है। इसमें एक 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है जिसपर व्हीकल से जुड़ी काफी सारी इंफॉर्मेशन देखी जा सकती है।
कंफर्ट के लिए इसमेंं हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स पर 20 वे मसाज फंक्शन भी दिया गया है। इसकी फ्रंट और रियर सीट पावर एडजस्टेबल है जिनपर विंडसर लैदर अपहोल्स्ट्री लगी है। इसके अलावा इस कार में फिक्स्ड पैनोरमिक रूफ, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक 12-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम और एक पावर्ड टेलगेट दिया गया है। नई वेलार में बिल्ट इन केबिन एयर प्योरिफायर सिस्टम का इंप्रूव्ड वर्जन भी दिया गया है।
इन सबके अलावा नई वेलार में किसी भी रास्ते पर स्मूद ड्राइव के लिए अडेप्टिव डायनैमिक्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशंस दिए गए हैं और इसकी वेडिंग डैप्थ 580 मिलीमीटर है और इसमें टैरेन रिस्पॉन्स सिस्टम से काम करने वाले ऑफ रोड ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया गया है।
पावरट्रेन
नई वेलार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन (250पीएस आर 365एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (204पीएस और 420एनएम) का ऑप्शन मिलता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, और ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है और ज्यादा माइलेज के लिए इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है।
मुकाबला
2023 रेंज रोवर का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एक्ससी90 और ऑडी क्यू7 से है।
यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट एसयूवी होगी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल कार
यह भी देखेंः रेंज रोवर वेलार ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful