अगले साल के आखिर तक आएगी मिनी कंट्रीमैन
संशोधित: अक्टूबर 12, 2015 05:49 pm | manish | मिनी कूपर कंट्रीमैन 2018-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
BMW की सहायक कम्पनी मिनी अपने कंट्रीमैन माॅडल के रिप्लेसमेंट के लिए इसका नया माॅडल F60 (कोडनेम) को अगले साल के अंत तक आॅटो मार्केट में उतार सकती है। इससे पहले 2016 के शुरूआत में मिनी अपनी नई कार केब्रियोले लाॅन्च करेगी और उसके बाद वर्ष के अन्त में नई कंट्रीमैन को लाॅन्च किया जाएगा।
नयापन लाने के लिए कार को रिडिजायन करने के साथ ही इसमें स्पोर्टी फीचर्स दिए गए हैं। UKL प्लेटफार्म पर बनी यह नई कार अपने वर्तमान वर्जन से ज्यादा लग्ज़री और स्पेसी हो सकती है।
इसके अलावा कंट्रीमेन का आॅफ रोड ड्राइव वर्जन भी उपलब्ध कराया जाएगा। नई कंट्रीमेन में BMW सीरीज II की तरह हाईब्रिड पावर ट्रेन व फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम दिया जाएगा और उम्मीद है कि कार की लम्बाई व चौड़ाई में क्रमश: 150mm व 10mm का विस्तार किया जाएगा, साथ ही बूट स्पेस भी स्पेसी ही रखा जाएगा।
वहीं दूसरी ओर, संभावना जताई जा रही है कि मिनी अपने पांच माॅडल पोर्टपोलियो पर तेजी से काम कर रही है जिसमें केब्रियोले, कूपर डीज़ल, क्लबमैन और केब्रियोले पेट्रोल शामिल है। इस लिस्ट में पांचवे माॅडल का बता पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मिनी कंट्रीमैन का नाम अगर इस लिस्ट में शामिल हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।