नई वैगन-आर के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन सा फीचर, जानिये यहां
संशोधित: जनवरी 25, 2019 01:40 pm | cardekho | मारुति वैगन आर 2013-2022
- 244 Views
- Write a कमेंट
मारूति की नई वैगन-आर लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 4.19 लाख रूपए से शुरू होती है। यह तीन वेरिएंट एल, वी और जेड में उपलब्ध है। नई वैगन-आर के किस वेरिएंट में कौन से फीचर मिलेंगे, ये जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर
- ड्राइवर साइड एयरबैग
- एबीएस, ईबीडी के साथ
- फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर
- स्पीड अर्ल्ट सिस्टम
- रियर पार्किंग सेंसर
- सेंट्रल लॉकिंग
कलर
- सिल्की सिल्वर
- मेग्ना ग्रे
- ऑटम ऑरेंज
- नटमेग ब्राउन
- पूलसाइड ब्लू
- सुपीरियर व्हाइट
मारूति वैगन-आर एलएक्सआई
- सेफ्टी: कॉ-पैसेंजर एयरबैग (ऑप्शनल), फ्रंट सीट बेल्ट (प्रीटेंशनर के साथ), लोड लिमिटर (ऑप्शनल)
- एक्सटीरियर: बॉडी कलर बंपर और रूफ एंटेना
- कंफर्ट: आगे वाली रो में एक्सेसरी सॉकेट, आगे की तरफ पावर विंडो और मैनुअल एसी
- व्हील: 13 इंच के व्हील, 155/80 आर13 टायर के साथ
निष्कर्ष: नई वैगन-आर के बेस वेरिएंट में पुरानी वैगन-आर के बेस वेरिएंट से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। नई वैगन-आर में बॉडी कलर बंपर, रियर पार्किंग सेंसर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर को स्टैंडर्ड रखा गया है। इस में डिफॉगर, 2डिन ऑडियो सिस्टम, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम और व्हील कवर जैसे फीचर भी दिए हैं। अगर आपको अकेले कार में सफर करना पसंद है या फिर ज्यादा समय ड्राइव में बिताते हैं तो हम आपको एलएक्सआई वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। अगर आप फैमिली या दोस्तों के साथ कार में सफर करते हैं तो हम आपको एलएक्सआई (ओ) की लेने सलाह देंगे।
मारूति वैगन-आर वीएक्सआई
इस में एलएक्सआई वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है :-
- सेफ्टी: कॉ-पैसेंजर एयरबैग (ऑप्शनल), फ्रंट सीट बेल्ट (प्रीटेंशनर के साथ), लोड लिमिटर (ऑप्शनल), स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक और सिक्योरिटी अलार्म
- एक्सटीरियर: फुल व्हील कैप, बॉडी कलर डोर हैंडल और बाहरी शीशे
- कंफर्ट: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीटें, रिमोट की-लैस एंट्री, रियर पावर विंडो, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल (केवल 1.2 लीटर में)
- इंफोटेंमेंट: 2-डिन ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स-इन के साथ
- व्हील: 14 इंच स्टील व्हील, 165/70 आर14 टायर के साथ
निष्कर्ष: वीएक्सआई में सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं, लेकिन यह एलएक्सआई वेरिएंट से 50,000 रूपए ज्यादा महंगी है। अगर आपके पास सीमित बजट है तो आप एलएक्सआई वेरिएंट लें। अगर बजट को थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो 1.2 लीटर एमटी वीएक्सआई वेरिएंट अच्छा पैकेज है।
मारूति वैगन-आर जेडएक्सआई
इस में वीएक्सआई वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-
- सेफ्टी: कॉ-पैसेंजर एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट (प्रीटेंशनर के साथ) और लोड लिमिटर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
- एक्सटीरियर: बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर और फॉग लैंप्स
- कंफर्ट: इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, डिफॉगर, रियर वाशर, वाइपर और स्टीयरिंग माउंटेड वॉइस कंट्रोल
- इंफोटेंमेंट: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
निष्कर्ष: यह टॉप वेरिएंट है। यह केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इस में सेफ्टी के साथ-साथ कंफर्ट वाले भी काफी सारे फीचर दिए गए हैं। अगर आपके पास बजट की कमी नहीं हैं तो हम आपको टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई लेने की सलाह देंगे।
नई वैगन-आर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। एल और वी वेरिएंट में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प वी और जेड वेरिएंट में रखा गया है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की पावर 68 पीएस और टॉर्क 90 एनएम है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की पावर 83 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
यह भी पढें :
0 out ऑफ 0 found this helpful