Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारुति विटारा ब्रेजा 30 जून को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 06, 2022 02:53 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

मारुति ने नई विटारा ब्रेजा की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इसे 30 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसकी ऑफिशियल बुकिंग जल्द ही शुरू की जा सकती है।

हाल ही में 2022 विटारा ब्रेजा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसके फ्रंट और रियर में कई बदलाव हुए हैं। यह एसयूवी कार अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न हो गई है।

कंपनी ने इसके इंटीरियर डिजाइन को भी अपडेट किया है। इसमें नया फ्री-स्टेंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, दो से ज्यादा एयरबैग, सनरूफ और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।

अपडेटेड ब्रेजा में मारुति का लेटेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा। इसका पावर आउटपुट 103पीएस/137एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई होंगी 2022 मारुति विटारा ब्रेजा में, जानिए यहां

2022 विटारा ब्रेजा की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। वर्तमान में इस मारुति कार की कीमत 7.84 लाख से 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।

यह भी देखें: मारुति विटारा ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 819 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

d
dhamresh a shah
Jun 6, 2022, 4:20:20 PM

MARUTI VITARA BREZZA COMING CNG VARIANT

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत