2022 मारुति विटारा ब्रेज़ा का बेस वेरिएंट कैमरे में हुआ कैद, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 01, 2022 11:22 am । स्तुति । मारुति ब्रेजा
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- मारुति विटारा ब्रेज़ा के लोअर वेरिएंट को टेस्ट करते देखा गया है। इसमें बिना कवर के स्टील व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें रियर वॉशर-वाइपर का भी अभाव है।
- इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के टॉप वेरिएंट में एलईडी लाइटिंग, अलॉय व्हील्स और ड्यूल टोन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन दिया गया है।
- नई मारुति विटारा ब्रेज़ा को नए डार्क ग्रीन कलर में देखा गया है जो 2022 एक्सएल6 के ब्रेव खाकी कलर से मिलता-जुलता है।
- इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ और 9-इंच की टचस्क्रीन दी जा सकती है।
- भारत में 2022 विटारा ब्रेज़ा को जून में लॉन्च किया जाना है।
2022 मारुति विटारा ब्रेज़ा कॉम्पेक्ट एसयूवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह गाड़ी बिना कवर के डीलर यार्ड पर नज़र आई है। लीक हुई तस्वीरों में इसके बेस वेरिएंट का क्लियर लुक देखने को मिला है। इस गाड़ी को नए कलर शेड में देखा गया है जिससे पता चलता है कि यह इस एसयूवी कार में दिया जाने वाला एकदम नया कलर ऑप्शन होगा।
राइडिंग के लिए इस वेरिएंट में स्टील व्हील्स (बिना कवर के) लगे हुए हैं जिसके चलते यह पता लगा है कि यह इसका बेस मॉडल है। इसमें ब्लैक कलर का फ्रंट बंपर, हैलोजन हेडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं। इस वेरिएंट में फ्रंट फॉग लैंप्स का अभाव है। कैमरे में कैद हुए इस वेरिएंट में रियर बंपर को भी ब्लैक कलर में रखा गया है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में रियर बंपर पर ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलता है।
मारुति इस अपकमिंग सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में नया डार्क ग्रीन कलर ऑप्शन पेश करेगी। यह अपडेटेड एक्सएल6 में दिया गया 'ब्रेव खाकी' एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन से मिलता जुलता ही लगता है। ब्रेज़ा के टॉप वेरिएंट को भी टेस्टिंग के दौरान एलईडी लाइटिंग के साथ देखा जा चुका है।
अनुमान है कि फेसलिफ्ट विटारा ब्रेज़ा में 360-डिग्री कैमरा, बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन, नया इंफोटेनमेंट सॉफ़्टवेयर और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह मारुति का पहला मॉडल होगा जिसमें सनरूफ मिलेगा।
2022 मारुति विटारा ब्रेज़ा में फेसलिफ्ट अर्टिगा और एक्सएल6 वाला ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा। इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।
भारत में फेसलिफ्ट ब्रेज़ा की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में ब्रेज़ा की कीमत 7.84 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, टोयोटा अर्बन क्रूज़र और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। नई ब्रेज़ा से जून के शुरुआत में पर्दा उठ सकता है, वहीं इस अपकमिंग कार को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जाएगा।