• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    23 जनवरी को लॉन्च होगी नई मारुति सुजुकी वैगन-आर

    संशोधित: दिसंबर 26, 2018 07:44 pm | ध्रुव

    21 Views
    • Write a कमेंट

    अपनी लॉन्च से अब तक मारुति सुजुकी वैगन-आर ग्राहकों के बीच काफी डिमांड में रही है। अब तक भारत में वैगन-आर की 20 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। सेल्स के इस माइलस्टोन को पार करने वाली वैगन-आर देश की तीसरी कार है। वैगन-आर की इस दीवानगी को देखते हुए कंपनी जल्द ही इसका नया वर्ज़न लॉन्च करने जा रही है। इसे 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। 

    नई जनरेशन वैगन-आर को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने की उम्मीद है। इसी प्लेटफार्म पर मारुति इग्निस और स्विफ्ट जैसी कारों को भी बनाया गया हैं। सुजुकी ने 2017 में हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई जनरेशन वैगन-आर का खुलासा किया था। इसे विदेशों में बेचा भी जा रहा है। हालांकि इसका भारतीय वर्ज़न इसके ग्लोबल वर्ज़न से अलग होगा।  

    2019 वैगन-आर मौजूदा वैगन-आर से बड़ी होगी। इसमें मौजदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगा। यह एक फीचर लोडेड कार होगी। नई वैगन-आर में एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम (एबीएस) और ड्यूल फ्रंट एयर बैग फीचर स्टैण्डर्ड दिए जाने की उम्मीद हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओ.आर.वी.एम.), रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।


    मारुति सुजुकी देश में वैगन-आर के इलेक्ट्रिक वर्ज़न की भी टेस्टिंग कर रही है। यह भी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है। डिज़ाइन के लिहाज़ से यह जापान में बिकने वाली वैगन-आर हाइब्रिड एफजी से मिलती-जुलती है। जनवरी में लॉन्च होने वाली पारम्परिक वैगन-आर को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह इसके इलेक्ट्रिक वर्ज़न से बिलकुल अलग दिखती है। 

    मौजूदा वैगन-आर की कीमत 4.15 लाख रूपए से 5.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। नई वैगन-आर मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है।इसका मुकाबला हुंडई सैंट्रोडैटसन गो और टाटा टियागो से होगा। 

    यह भी पढें : 

    was this article helpful ?

    Maruti WagonR 2018 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है