• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी नई मारूति वैगन-आर

प्रकाशित: जनवरी 22, 2019 11:43 am । raunak

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

2019 Maruti Suzuki WagonR

मारूति सुज़ुकी की नई वैगन-आर लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे बुधवार यानी 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 4 लाख रूपए से 6 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई सैंट्रो, डैटसन गो और टाटा टियागो से होगा।

नई वैगन-आर को सुज़ुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, इग्निस और अर्टिगा भी बनी है। कद-काठी में यह पहले से बड़ी होगी।

  नई वैगन-आर पुरानी वैगन-आर स्टिंग्रे
लंबाई 3655 एमएम 3599 एमएम 3636 एमएम
चौड़ाई 1620 एमएम 1495 एमएम 1475 एमएम
ऊंचाई 1675 एमएम 1700 एमएम 1670 एमएम
व्हीलबेस 2435 एमएम 2400 एमएम 2400 एमएम

नई वैगन-आर में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इन में एक पुराने मॉडल वाला 1.0 लीटर 3-सिलेंडर इंजन होगा। दूसरा इससे पावरफुल 1.2 लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

  वैगन-आर 1.0 लीटर वैगन-आर 1.2 लीटर
इंजन 1.0 लीटर 1.2 लीटर
सिलेंडर 3 4
पावर 68 पीएस 83 पीएस
टॉर्क 90 एनएम 113 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/एएमटी 5-स्पीड एमटी/एएमटी

नई वैगन-आर को पहले की तरह टॉल-बॉय डिजायन दिया गया है। यह तीन वेरिएंट एल, वी और जेड में आएगी। इस में ड्राइवर एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अर्ल्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड आएंगे। ऊपर वाले वेरिएंट में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग भी मिलेगा। नई वैगन-आर में 7.0 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। चर्चाएं हैं कि इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।

यह भी पढें : मारूति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये नए बदलाव और फीचर, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Maruti WagonR 2018 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience