21 नवंबर को लॉन्च होगी नई मारूति सुज़ुकी अर्टिगा
प्रकाशित: नवंबर 05, 2018 12:20 pm । dhruv
- 14 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी की नई अर्टिगा एमपीवी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इसे 21 नवंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। कीमत के मामले में यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा अर्टिगा की कीमत 6.34 लाख रूपए से 10.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। नई अर्टिगा को मारूति सुज़ुकी एरीना डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा, जबकि मौजूदा अर्टिगा को नेक्सा आउटलेट पर बेचा जा रहा है।
दूसरी जनरेशन की अर्टिगा में नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यही इंजन नई सियाज़ में भी लगा है। सियाज़ में यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई अर्टिगा में भी यही पावर आउटपुट मिलेंगे।
डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन मिलेगा। इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। गियरबॉक्स के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
यह भी पढें :