कैमरे में कैद हुई 2018 मारूति अर्टिगा
प्रकाशित: अगस्त 29, 2018 03:02 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी इन दिनों दूसरी जनरेशन की अर्टिगा पर काम कर रही है। हाल ही में नई अर्टिगा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। नई अर्टिगा को मारूति के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा।
कैमरे में कैद हुई कार को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस में बीएस-6 मानकों वाला नया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दे सकती है। पिछले कुछ समय से चर्चाएं हैं कि कंपनी नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन पर काम रही है।
मारूति की अधिकांश कारों में इस समय फिएट का डीज़ल इंजन लगा है। मौजूदा अर्टिगा में फिएट का 1.3 लीटर मल्टीजेट इंजन दिया गया है। अगर मारूति खुद का नया डीज़ल इंजन लाती है तो जाहिर तौर पर यह कंपनी के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2018 मारूति अर्टिगा की कीमत 8 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला महिन्द्रा मराज़ो से होगा।
यह भी पढें :