• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर vs होंडा अमेज : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: नवंबर 16, 2024 11:34 am | स्तुति | मारुति डिजायर

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

2024 मारुति डिजायर कार में कई नए फीचर और ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है, जबकि अमेज सेडान में ज्यादा बूट स्पेस और पावरफुल 4-सिलेंडर इंजन मिलता है।

2024 मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की डिजाइन एकदम नई है, साथ ही इसमें नए फीचर और नया जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। नई मारुति डिजायर का सीधा मुकाबला होंडा अमेज से है जो कि एक फीचर लोडेड सब-4 मीटर सेडान कार है। स्पेसिफिकेशन और फीचर के मोर्चे पर हमनें नई डिजायर का कंपेरिजन मौजूदा होंडा अमेज से किया है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में यहां :-

नोट : नई होंडा अमेज भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है। इसका टीज़र स्केच भी जारी हो चुका है। 

साइज  

साइज 

2024 मारुति डिजायर 

होंडा अमेज 

अंतर 

लंबाई 

3995 मिलीमीटर 

3995 मिलीमीटर 

कोई अंतर नहीं 

चौड़ाई 

1735 मिलीमीटर 

1695  मिलीमीटर 

+40 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1525 मिलीमीटर 

1501 मिलीमीटर तक 

+24 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2450 मिलीमीटर 

2470 मिलीमीटर 

(-20 मिलीमीटर )

बूट स्पेस 

382 लीटर 

420 लीटर 

(-38 लीटर)

New Maruti Dzire side

  • 2024 मारुति डिजायर और अमेज की लंबाई बिलकुल बराबर है, जबकि डिजायर की चौड़ाई और ऊंचाई अमेज सेडान से क्रमशः 40 मिलीमीटर और 24 मिलीमीटर ज्यादा है।

  •  अमेज के व्हीलबेस का साइज डिजायर से 20 मिलीमीटर ज्यादा है। इसमें 38 लीटर की ज्यादा बूट स्पेस भी मिल पाती है। 

इंजन 

मॉडल 

2024 मारुति डिजायर 

होंडा अमेज 

इंजन 

1.2-लीटर 3-सिलेंडर एन/ए पेट्रोल  

1.2-लीटर 3-सिलेंडर एन/ए पेट्रोल +सीएनजी 

1.2-लीटर 4-सिलेंडर एन/ए पेट्रोल  

पावर 

82 पीएस 

70 पीएस 

90 पीएस 

टॉर्क 

112 एनएम 

102 एनएम 

110 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी, सीवीटी 

New Maruti Dzire review

  • न्यू जनरेशन मारुति डिजायर में 2024 स्विफ्ट हैचबैक वाला नया जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि अमेज में 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, इन दोनों ही सेडान कारों के इंजन का साइज बराबर है। 
  • होंडा अमेज कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो मारुति के जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के मुकाबले 8 पीएस की ज्यादा पावर देता है। 

  • मारुति डिजायर सेडान में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि अमेज में सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

  • अमेज के मुकाबले डिजायर में सीएनजी (70 पीएस) का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।  

यह भी पढ़ें : 2024 मारुति डिजायर vs हुंडई ऑरा: कौनसी सेडान कार खरीदें? 

फीचर  

फीचर  

2024 मारुति डिजायर 

हुंडई ऑरा 

एक्सटीरियर 

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट 

  • एलईडी टेललाइट

  • शार्क-फिन एंटीना

  • 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट 

  • एलईडी टेललाइट

  • शार्क-फिन एंटीना

  • 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

इंटीरियर 

  • ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज केबिन

  • बेज कलर सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट स्टीयरिंग व्हील

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • फ़ुटवेल लाइटिंग 

  • ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज केबिन

  • बेज कलर सीट अपहोल्स्ट्री

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

कंफर्ट 

  • मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • सिंगल-पेन सनरूफ (सेगमेंट-फर्स्ट)

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर साइड विंडो

  • क्रूज कंट्रोल 

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • कीलेस एंट्री 

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप 

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • ऑटो एसी

  • क्रूज कंट्रोल 

  • कीलेस एंट्री 

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर साइड विंडो

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • डे/नाइट आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट 

  • 9-इंच की टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर आर्केमि-ट्यून्ड साउंड सिस्टम

  • 7-इंच टचस्क्रीन 

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम 

सेफ्टी 

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट-फर्स्ट)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डीफॉगर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर 

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डीफॉगर

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर डीफॉगर

  • आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

New Maruti Dzire dashboard

  • 2024 मारुति डिजायर और होंडा अमेज में ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर केबिन थीम दी गई है। फीचर्स के मामले में डिजायर ज्यादा अच्छी कार है।  

  • अमेज के मुकाबले डिजायर में रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जर, बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन और 6-स्पीकर आर्कमिस ट्यून्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। डिजायर भारत की पहली सबकॉम्पेक्ट सेडान कार है जिसमें सिंगल-पेन सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। 

  • जबकि, अमेज कार में 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे बेसिक फीचर दिए गए हैं। 

  • 2024 मारुति डिजायर में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। 

  • अमेज कार में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। 

प्राइस 

2024 मारुति डिजायर 

होंडा अमेज 

6.79 लाख रुपए से 10.14 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री)  

7.20 लाख रुपए से 9.96 लाख रुपए

नई मारुति डिजायर का एंट्री-लेवल वेरिएंट अमेज के बेस वेरिएंट से 41,000 रुपए ज्यादा सस्ता है, जबकि डिजायर का टॉप वेरिएंट अमेज से ज्यादा महंगा है। 

निष्कर्ष : 

New Maruti Dzireकुल मिलाकर, नई मारुति डिजायर होंडा अमेज से ज्यादा बेहतर कार है। अमेज के मुकाबले इसमें नए फीचर्स, ज्यादा पावरफुल इंजन और कई दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मारुति डिजायर को 5-स्टार रेटिंग मिली है। जबकि, अमेज का क्रैश टेस्ट अप्रैल 2024 में किया गया था जिसमें इसे 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।  

डिजायर और अमेज दोनों कारें कम्फर्टेबल राइड देती है, लेकिन डिजायर में लगे सस्पेंशन थोड़े कड़े हैं, लेकिन इससे इसकी राइड क्वालिटी प्रभावित नहीं होती है। अमेज को नया जनरेशन अपडेट दिसंबर 2024 में मिलने वाला है जिसके चलते इसकी डिज़ाइन पहले से एकदम नई होगी और इसमें नए फीचर भी दिए जाएंगे।  यदि आप किसी नई होंडा सेडान को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको अमेज के लिए इंतजार करने की सलाह देंगे।   

आप 2024 मारुति डिजायर और होंडा अमेज में से किसे चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। 

यह भी पढ़ें : डिजायर एएमटी 

was this article helpful ?

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience