नई हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस Vs मारुति सियाज: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: मार्च 27, 2023 12:01 pm | स्तुति | हुंडई वरना

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

नया जनरेशन अपडेट मिलने से हुंडई वरना पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गई है

Hyundai Verna vs rivals

हुंडई ने नई जनरेशन वरना को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी साइज में पहले से बड़ी है और मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए इसमें कई दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं। यह सेडान कार चार वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है।

हम नई वरना के साइज और माइलेज का कंपेरिजन प्रतिद्वंदियों के साथ पहले कर चुके हैं, अब हमने यहां इसकी पावरट्रेन और फीचर्स का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है तो चलिए इस पर डालते हैं एक नजर:

इंजन

Hyundai Verna 1.5 Turbo badge

 

नई हुंडई वरना 

होंडा सिटी/सिटी हाइब्रिड 

फोक्सवैगन वर्टस/स्कोडा स्लाविया  

मारुति सियाज 

इंजन  

1.5-लीटर पेट्रोल/  1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर पेट्रोल/ 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल/ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल 

पावर 

115 पीएस / 160 पीएस 

121 पीएस/ 126 पीएस (संयुक्त)

115 पीएस / 150 पीएस

105 पीएस

टॉर्क 

144 एनएम/ 253 एनएम 

145 एनएम / 253 एनएम (संयुक्त)

178 एनएम/ 250 एनएम

138 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, सीवीटी/ 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी/ई-सीवीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी/ 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी, 4-स्पीड एटी

  • छठी जनरेशन हुंडई वरना और होंडा सिटी फेसलिफ्ट में अब डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना बंद हो गया है,  यह दोनों ही कॉम्पेक्ट सेडान अब केवल पेट्रोल इंजन में मिलती हैं।
  • मारुति सियाज और सिटी के अलावा सभी कारों में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन केवल होंडा सिटी सेडान में ही स्टॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है।

2023 Honda City strong-hybrid engine

  • नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 2023 वरना सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान कार (सिटी हाइब्रिड के बराबर सबसे ज्यादा टॉर्क देने वाली) बन गई है। वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की ही बात करें तो यहां सिटी सेडान ज्यादा पावर आउटपुट वाली कार साबित होती है।
  • सभी कारों में से मारुति सियाज इकलौती ऐसी कार है जिसमें पुराने ट्रांसमिशन ऑप्शंस 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक दिए गए हैं। जबकि, बाकी सभी कारों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए कई सारी चॉइस मिलती है। हुंडई और होंडा की कारों में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि स्कोडा-फोक्सवैगन की कारों में कम पावरफुल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Skoda Slavia 1.5-litre turbo-petrol engine

  • हुंडई, फोक्सवैगन और स्कोडा की कारों में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना के टर्बो वेरिएंट्स में मिलते हैं ये 5 एक्सक्लूसिव फीचर्स, डालिए इन पर एक नज़र

फीचर हाइलाइट्स

नई हुंडई वरना 

होंडा सिटी 

फोक्सवैगन वर्टस 

स्कोडा स्लाविया 

मारुति सियाज 

 

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स
  • एलईडी होराइजन डीआरएल
  • एलईडी टेललाइट्स
  • 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील (ब्लैक कलर में रेड ब्रेक कॉलिपर्स के साथ टर्बो वेरिएंट में)
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • सिंगल-पैन सनरूफ
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • टिल्ट और टेलीस्कोपिक  स्टीयरिंग
  • वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स (सेगमेंट-फर्स्ट)
  • एयर प्यूरीफायर
  • रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • छह एयरबैग (स्टैंडर्ड)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
  • रिवर्स कैमरा
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
  • एडीएएस
  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • टीपीएमएस
  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स
  • एलईडी डीआरएल
  • एलईडी फॉग लैंप
  • एलईडी टेललाइट्स
  • 16 इंच के  ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • सिंगल-पैन सनरूफ
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग
  • पीएम 2.5 एयर फिल्टर
  • रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • छह एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट
  • रिवर्स कैमरा
  • एडीएएस
  • आइएसोफिक्स  चाइल्ड सीट एंकर
  • टीपीएमएस
  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स
  • एलईडी डीआरएल
  • एलईडी टेललाइट्स
  • हैलोजन फॉग लैंप
  • 16-इंच अलॉय व्हील (जीटी वेरिएंट में  ब्लैक कलर और रेड ब्रेक कॉलिपर्स के साथ)
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • सिंगल-पैन सनरूफ
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • हाइट एडजस्टेबल सीट
  • टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
  • रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले  
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • छह एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • रिवर्स कैमरा
  • आइएसोफिक्स  चाइल्ड सीट एंकर
  • टीपीएमएस

 

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स
  • एलईडी डीआरएल
  • एलईडी टेललाइट्स
  • हैलोजन फॉग लैंप
  • 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • सिंगल-पैन सनरूफ
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
  • रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले  
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • छह एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • रिवर्स कैमरा
  • आइएसोफिक्स  चाइल्ड सीट एंकर
  • टीपीएमएस

 

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • एलईडी डीआरएल
  • एलईडी फॉग लैंप
  • एलईडी टेललाइट्स
  • 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
  • लैदर अपहोल्स्ट्री
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी
  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
  • रिवर्स कैमरा
  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • इस लिस्ट के सभी मॉडल्स में सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और रिवर्स कैमरा शामिल है। हालांकि, सियाज इस लिस्ट की इकलौती ऐसी कार है जिसमें मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में सबसे कम फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Verna Turbo-petrol cabin

  • यह सभी कारें टचस्क्रीन कंसोल के साथ आती हैं, लेकिन वरना में 10.25-इंच की सबसे बड़ी टचस्क्रीन दी गई है। जबकि, सियाज में 7-इंच का सबसे छोटा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है।
  • मारुति सियाज को छोड़कर सभी सेडान कारों में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं, लेकिन हुंडई वरना इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसकी फ्रंट सीटों पर 'हीटिंग' फंक्शन भी मिलता है।

Hyundai Verna ADAS

  • वरना और सिटी/सिटी हाइब्रिड भारत की इकलौती कॉम्पेक्ट सेडान कारें है जिसमें एडीएएस फीचर दिया गया है। इन दोनों ही कारों में एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • मारुति सियाज को छोड़कर बाकी सभी सेडान कारों में सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, छह एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • सिटी/सिटी हाइब्रिड, वर्टस और स्लाविया सेडान में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, लेकिन इस फीचर का नई वरना में अभाव है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना में मिलेंगे ये 9 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

कीमत

Hyundai Verna

नई हुंडई वरना 

होंडा सिटी/सिटी हाइब्रिड

फोक्सवैगन वर्टस 

स्कोडा स्लाविया 

मारुति सियाज 

प्राइस रेंज 

10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

11.49 लाख रुपये से 15.97 लाख रुपये/ 18.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये (हाइब्रिड)

11.32 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये

11.29 लाख रुपये से 18.40 लाख रुपये

  • 2023 वरना इस लिस्ट की सबसे नई कार है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस मुकाबले में मौजूद कारों (होंडा सिटी फेसलिफ्ट समेत) से कम रखी गई है।
  • हुंडई की इस सेडान कार के टॉप वेरिएंट्स स्कोडा-फोक्सवैगन की कारों के टॉप वेरिएंट्स से ज्यादा सस्ते हैं।
  • सियाज सेगमेंट की सबसे सस्ती सेडान कार है। यह गाड़ी उन लोगों के लिए अच्छी है जिनके लिए कार में लेटेस्ट फीचर का होना या फिर कार से अच्छी परफॉर्मेंस मिलना मायने नहीं रखता है, लेकिन जो ज्यादा स्पेस और कम कीमत को ज्यादा महत्व देते हैं।
  • होंडा सिटी हाइब्रिड इस लिस्ट की सबसे महंगी कार है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience