• English
    • Login / Register

    2023 हुंडई वरना के टर्बो वेरिएंट्स में मिलते हैं ये 5 एक्सक्लूसिव फीचर्स, डालिए इन पर एक नज़र

    प्रकाशित: मार्च 23, 2023 11:14 am । स्तुतिहुंडई वरना

    • 391 Views
    • Write a कमेंट

    ज्यादा पावरफुल पावरट्रेन के अलावा वरना के टर्बो वेरिएंट्स में अलग केबिन थीम और कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं

    Hyundai Verna: Regular vs Turbo

    हुंडई ने नई जनरेशन वरना को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी अब ज्यादा बोल्ड डिज़ाइन, बड़े साइज़ और नए फीचर्स के साथ आती है। इस सेडान कार में दो इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160 पीएस और 253 एनएम) दिए गए हैं। वरना का नया टर्बोचार्ज्ड इंजन ना केवल पावरफुल है, बल्कि ज्यादा माइलेज भी देता है। नई हुंडई वरना के टर्बो वेरिएंट्स में पांच एक्सक्लूसिव फीचर दिए गए हैं जिनके बारे में जानेंगे आगे:

    स्पोर्टी एक्सटीरियर 

    Hyundai Verna: Fiery Red Dual-tone
    Hyundai Verna: Atlas White Dual-tone

    2023 वरना में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन टॉप वेरिएंट्स एसएक्स और एसएक्स (ओ) के साथ ही दिया गया है। इन दोनों ही वेरिएंट-पावरट्रेन कॉम्बिनेशन के साथ ड्यूल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर और ब्लैक 16-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इन सभी फीचर्स और स्पोर्टी स्टाइलिंग डिटेल्स के साथ यह परफॉर्मेंस वेरिएंट्स बेहद आकर्षित करने वाले लगते हैं।

    यूनीक केबिन थीम

    Hyundai Verna Turbo-petrol Cabin

    वरना के नॉन-टर्बो वेरिएंट्स में ड्यूल टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है, जबकि इसके टर्बो वेरिएंट्स में स्टीयरिंग व्हील, गियर शिफ्टर, अपहोल्स्ट्री और इनसाइड डोर हैंडल्स पर रेड इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक कलर केबिन थीम दी गई है। इस वेरिएंट में रेड एम्बिएंट लाइट स्ट्रिप भी दी गई है जो डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैली हुई है। केबिन के अंदर दिए गए रेड इंसर्ट इसके टर्बो वेरिएंट्स को और ज्यादा स्पोर्टी फील देते हैं।

    अतिरिक्त एडीएएस फीचर्स

    Hyundai Verna

    नई हुंडई वरना में रडार बेस्ड एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडीएएस फीचर्स इस गाड़ी के केवल टॉप टर्बो पेट्रोल डीसीटी एसएक्स(ओ) वेरिएंट के साथ ही मिलते हैं।

    रियर डिस्क ब्रेक

    Hyundai Verna: Rear Disc Brakes

    रियर डिस्क ब्रेक चौथा ऐसा फीचर है जो इस गाड़ी के केवल एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी वेरिएंट में ही दिया गया है। वहीं, बाकी सभी वेरिएंट्स में पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स लगे हुए हैं।

    इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    Hyundai Verna Turbo-petrol Electronic Parking Brake

    इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर कार को ज्यादा प्रीमियम दिखाता है और कम्फर्ट फैक्टर को भी बढ़ा देता है। नई वरना के टर्बो वर्जन में यह फीचर केवल टॉप एसएक्स (ओ) डीसीटी वेरिएंट में ही दिया गया है, जबकि इस सेडान कार के बाकी वेरिएंट्स ट्रेडिशनल हैंड ब्रेक के साथ आते हैं।

    भारत में 2023 हुंडई वरना की कीमत 10.90 लाख रुपए से 17.38 लाख रुपए के बीच रखी गई है। इस गाड़ी के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 14.84 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्ट्स और मारुति सियाज़ से है।

    was this article helpful ?

    हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience