Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई हुंडई आई20 कल होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 04, 2020 10:30 am । सोनूहुंडई आई20 2020-2023

नई आई20 कार की प्राइस 5.59 लाख से 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

  • न्यू आई20 को चार वेरिएंट मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) में पेश किया जाएगा।
  • इसमें वेन्यू एसयूवी वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
  • इसमें सेगमेंट फर्स्ट एयर प्यूरीफायर और 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे।

नई हुंडई आई20 (new hyundai i20) को भारत में कल यानी 05 नवंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी नई आई20 के वेरिएंट और इंजन की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है। अब कल इस अपकमिंग हुंडई कार की प्राइस लिस्ट से भी पर्दा उठ जाएगा।

हुंडई आई20 2020 चार वेरिएंट मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) में मिलेगी। इसे आठ एक्सटीरियर कलर शेड में पेश किया जाएगा, जिनमें से दो ड्यूल-टोन और छह सिंगल-टोन कलर ऑप्शन होंगे।

इसमें हुंडई वेन्यू वाले ही इंजनः 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/114एनएम), 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (120पीएस/172एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/240एनएम) का ऑप्शन मिलेगा। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्ररोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इस 5-सीटर कार में 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) का ऑप्शन मिलेगा। इसका टर्बोचार्ज्ड इंजन प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे पावरफुल होगा।

हुंडई आई20 में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलेंगे, इस लिस्ट में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और एयर प्यूरीफायर शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

सेगमेंट में नई हुंडई आई20 कार का कंपेरिजन टाटा अल्ट्रोज, मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, फॉक्सवैगन पोलो और होंडा जैज से होगा। हमारे ऑटो एक्सपर्ट ने फीचर लिस्ट के आधार पर इस कार की वेरिएंट वाइज प्राइस का अनुमान लगाया है जो कुछ इस प्रकार हैः-

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

1.2-लीटर पेट्रोल सीवीटी

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल आईएमटी

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

1.5-लीटर डीजल एमटी

मैग्ना

5.59 लाख रुपये

--

--

--

6.89 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज

6.39 लाख रुपये

6.59 लाख रुपये

7.89 लाख रुपये

--

7.79 लाख रुपये

एस्टा

7.29 लाख रुपये

8.49 लाख रुपये

8.49 लाख रुपये

9.29 लाख रुपये

--

एस्टा (ओ)

8.59 लाख रुपये

--

--

9.99 लाख रुपये

9.79 लाख रुपये

इस हुंडई कार के ड्यूल-टोन वेरिएंट की प्राइस सिंगल-टोन वेरिएंट से करीब 12000 से 15000 रुपये ज्यादा हो सकती है। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये सभी कीमतें अनुमानित हैं, वास्तविक कीमत इससे अलग हो सकती है।

यह भी पढ़ें : जानिए नई हुंडई आई20 देगी कितना माइलेज

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4207 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

K
krunal tanna
Nov 5, 2020, 2:55:54 PM

How can sports variant have more features than asta variant when asta has high price. Wrong mentions here

R
rana pratap
Nov 4, 2020, 5:30:57 PM

very disappointed. No cruise control, sunroof, 6 airbags in IMT CVT variants

R
ravi
Nov 4, 2020, 1:12:38 PM

currently for outgoing version sportz price is 7.38 Lakh. I am not sure they will reduce it 1 Lakh.. Prices are incorrectly mentioned here..

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत