नई हुंडई आई20 फेसलिफ्ट और पुराने मॉडल में कितना हैं अंतर? जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 25, 2023 02:12 pm । भानुहुंडई आई20

  • 180 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी स्टाइलिंग में थोड़े बहुत बदलाव किए  गए हैं और पावरट्रेन में भी बदलाव हुए हैं। इसे 5 वेरिएंट्स: एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (ओ) में पेश किया गया है जिनमें से एरा इस कार में नए बेस वेरिएंट के तौर पर पेश किया गया है। इस आर्टिकल के जरिए हमनें आई20 फेसलिफ्ट और इसके प्री फेसलिफ्ट मॉडल के बीच कंपेरिजन किया है जिनके बीच के अंतर के बारे में आप जानेंगे आगे:

फ्रंट प्रोफाइल

पहली बार देखने पर आप पाएंगे कि इसके डिजाइन में हल्के फुल्के ही बदलाव हुए हैं। नई आई20 फेसलिफ्ट में नए एलिमेंट्स के तौर पर इनवर्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न वाली ग्रिल,अपडेटेड बंपर और नई स्किड प्लेट दी गई है। नई आई20 फेसलिफ्ट में अब आपको फॉग लैंप का फीचर नहीं मिलेगा जो कि पहले इस हैचबैक के प्री फेसलिफ्ट मॉडल में दिया जा रहा था। नई हुंडई आई20 में अब कंपनी का लोगो बोनट के फ्रंट पार्ट में दे दिया गया है जो पहले फ्रंट ग्रिल पर दिया जा रहा था। 

यह भी पढ़ें: हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट: क्या बदला और क्या नहीं? जानिए यहां

रियर 

Hyundai i20 2023

फ्रंट की तरह इसके बैक पोर्शन में भी काफी कम बदलाव हुए हैं। इसमें पहले की तरह जेड शेप्ड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं मगर अब इसमें नई स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड बंपर दे दिया गया है। 

इंटीरियर 

Hyundai i20 2023

नई आई20 फेसलिफ्ट का डैशबोर्ड डिजाइन इसके प्री फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है। हालांकि अब इसमें ऑल ब्लैक केबिन के बजाए ब्लैक और बैज थीम का इंटीरियर दिया गया है। आई20 2023 मॉडल की फीचर लिस्ट भी लगभग पहले जैसी ही है जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आई20 फेसलिफ्ट में नए फीचर के तौर पर यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। 

सेफ्टी के मोर्चे पर नई आई20 में पहले से ज्यादा इंप्ररूवमेंट हुए हैं जिसमें अब छह एयरबैग, छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, डे-नाइट आईआरवीएम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और सभी पैसेंजर्स के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड दे दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

नई आई20 में अब 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा जो कि इसके पुराने मॉडल में दिया जा रहा था। नई हुंडई आई20 में केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। अब टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन केवल आई20 एन लाइन में ही मिलेगा जिसे भी हाल ही में फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। आई20 एन लाइन के अपडेटेड मॉडल के बारे में यहां क्लिक कर जानिए। 

नया बेस वेरिएंट हुआ शामिल

Hyundai i20 2023

आई20 का प्री फेसलिफ्ट मॉडल 4 वेरिएंट्स: मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (ओ) में उपलब्ध थी जहां मैग्ना इसका बेस वेरिएंट था। अपडेट मिलने के बाद नई आई20 में एरा इसका बेस वेरिएंट होगा जिसके कारण ये प्रीमियम हैचबैक ज्यादा अफोर्डेबल हो गई है। 

कीमत और मुकाबला

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज,मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है। 

ये भी देखें: आई20 ऑन रोड कीमत 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience