Login or Register for best CarDekho experience
Login

असल में कितना माइलेज देती है नई हुंडई आई20 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी, जानिए यहां

संशोधित: नवंबर 18, 2020 11:12 am | सोनू | हुंडई आई20 2020-2023

नई हुंडई आई20 (new hyundai i20) को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नए डिजाइन, नए फीचर और अपडेट इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस हुंडई कार में वेन्यू एसयूवी वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इस टर्बो इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है। हमने हुंडई आई20 टर्बो डीसीटी के असल माइलेज का पता लगाने के लिए इसे चलाकर देखा है तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहांः-

इंजन

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

120 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक

एआरएआई माइलेज

20.28 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

12.06 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

17.18 किलोमीटर प्रति लीटर

आई20 टर्बो डीसीटी ने हमारे टेस्ट में सिटी और हाइवे दोनों जगह कंपनी के बताए आंकड़ों से कम ही माइलेज दिया। कंपनी के अनुसार यह कार 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि हमारे टेस्ट में इसने सिटी में 12.06 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईव पर 17.18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। इस प्रकार इस गाड़ी ने हमें सिटी में कंपनी के आंकड़ों से 8 और हाईवे पर करीब 3 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया।

यह भी पढ़ें : नई हुंडई आई20 vs बलेनो vs ग्लैंजा vs अल्ट्रोज vs जैज : माइलेज कंपेरिजन

इस हुंडई कार के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-

सिटीःहाईवे रेशियो

50:50

25:75

75:25

माइलेज

14.17 किलोमीटर प्रति लीटर

15.53 किलोमीटर प्रति लीटर

13.03 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आप इस टर्बो कार को सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर चलाते हैं तो आप इससे करीब 14 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। यदि आप आई20 डीसीटी को सिटी में कम जबकि हाईवे पर ज्यादा चलाएंगे तो यह गाड़ी आपको करीब 15.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देगी। सिटी में ज्यादा जबकि हाईवे पर कम चलाने वालों को यह कार करीब 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी की स्थिति, सड़क की कंडिशन और गाड़ी चलाने के तौर तरीकों पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी कार के माइलेज का आंकड़ा हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है। अगर आपके पास भी नई आई20 टर्बो पेट्रोल डीसीटी है तो अपने अनुभव कमेंट बॉक्स में साझा करें।

यह भी पढ़ें : नई हुंडई आई20 Vs मारुति बलेनो : जानिए किस हैचबैक कार को खरीदना है बेहतर ऑप्शन

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3236 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

K
kapil
Apr 14, 2022, 9:16:12 PM

City and highway combined is 12.5 and only highway with little on no traffic is 18. These figures are with a speed of 60-70 maximum

D
dr rk grover
Dec 11, 2020, 7:31:05 PM

The Side Turn Indicators MUST be placed outermost in the Headlamp Assembly for better visibility during night times.

S
shubham bhandari
Nov 26, 2020, 7:24:53 AM

Braking time , braking distance all are available for i20 on this page to show how secure it is but they do not post crash test report any time.

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत