नई हुंडई आई20 vs बलेनो vs ग्लैंजा vs अल्ट्रोज vs जैज : कार माइलेज कंपेरिजन
संशोधित: अक्टूबर 31, 2020 12:25 pm | सोनू
- 4.9K Views
- Write a कमेंट
- नई हुंडई आई20 कुल तीन इंजन ऑप्शनः दो पेट्रोल और एक डीजल में मिलेगी।
- भारत में इस अपकमिंग हुंडई कार को 5 नवंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा।
- इसकी कीमत 6 लाख से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
- इसका कंपेरिजन मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज और होंडा जैज से होगा।
नई हुंडई आई20 (new hyundai i20) इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इस अपकमिंग हुंडई कार को 5 नवंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस कार के वेरिएंट वाइज इंजन और माइलेज से जुड़ी जानकारी साझा कर दी है। ऐसे में हमने माइलेज के मोर्चे इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है, तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहांः-
पेट्रोल
मॉडल |
हुंडई आई20 |
मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा |
टाटा अल्ट्रोज |
फोक्सवैगन पोलो |
होंडा जैज |
इंजन |
1.2-लीटर पेट्रोल/ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर/ 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड |
1.2-लीटर |
1.0-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर |
पावर |
83पीएस, 88पीएस/ 120पीएस |
83पीएस/ 90पीएस |
86पीएस |
75पीएस/ 110पीएस |
90पीएस |
टॉर्क |
114.7एनएम/ 172एनएम |
113एनएम/ 113एनएम |
113एनएम |
95एनएम/ 175एनएम |
110एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी/ 6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी |
5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी/ 5-स्पीड मैनुअल |
5-स्पीड मैनुअल |
5-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी |
5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी |
एआरएआई माइलेज |
21किलोमीटर प्रति लीटर, 19.65किलोमीटर प्रति लीटर/ 20किलोमीटर प्रति लीटर, 20.28किलोमीटर प्रति लीटर |
21.01किलोमीटर प्रति लीटर, 19.56किलोमीटर प्रति लीटर/ 23.87किलोमीटर प्रति लीटर |
19.05किलोमीटर प्रति लीटर |
17.75किलोमीटर प्रति लीटर/ 18.24किलोमीटर प्रति लीटर, 16.47किलोमीटर प्रति लीटर |
16.6किलोमीटर प्रति लीटर, 17.1किलोमीटर प्रति लीटर |
- हुंडई आई20 में सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन दिया गया है। माइलेज के मामले में भी इसका पेट्रोल इंजन काफी अच्छा है। इसका मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
- मारुति बलेनो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इसका 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इसका माइलेज 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं इसका रेगुलर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आई20 से 0.01 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देता है। टोयोटा ग्लैंजा में भी यही इंजन मिलता है और इसका माइलेज आउटपुट भी बलेनो के बराबर ही है।
- आई20 आईएमटी का माइलेज दूसरी पेट्रोल ऑटोमैटिक कारों से ज्यादा है। आईएमटी गियरबॉक्स इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा जिसके माइलेज का दावा 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- टाटा अल्ट्रोज में पेट्रोल इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इसके माइलेज का दावा 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसमें ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल किया जा सकता है।
- फोक्सवैगन पोलो और होंडा जैज माइलेज के मामले में इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है।
डीजल
मॉडल |
2020 आई20 |
टाटा अल्ट्रोज |
इंजन |
1.5-लीटर |
1.5-लीटर |
पावर |
100पीएस |
90पीएस |
टॉर्क |
240एनएम |
200एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल |
5-स्पीड मैनुअल |
एआरएआई माइलेज |
25किलोमीटर प्रति लीटर |
25.11किलोमीटर प्रति लीटर |
- इस सेगमेंट में हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज ही ऐसी कारें हैं जो जिनमें डीजल इंजन का ऑप्शन रखा गया है।
- दोनों ही कारों में 1.5 लीटर डीजल इंजन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
- अल्ट्रोज डीजल का माइलेज सबसे ज्यादा है। कंपनी के अनुसार यह कार 25.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
- हुंडई आई20 डीजल के माइलेज का दावा 25 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- पावर और टॉर्क आउटपुट के मामले में यहां भी हुंडई आई20 बेहतर है।
तो ये था नई हुंडई आई20 और इसके मुकाबले में मौजूद कारों के माइलेज का कंपेरिजन। अब ये आप पर निर्भर करेगा कि आप इनमें से कौनसी कार को चुनेंगे। नई आई20 को भारत में 5 नवंबर 2020 को लॉन्च किया जाना है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें : नई हुंडई आई20 की ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू
0 out ऑफ 0 found this helpful