Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 होंडा अमेज भारत में लॉन्च, कीमत 8 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2024 02:00 pm । सोनूहोंडा अमेज

नई होंडा अमेज तीन वेरिएंट्स: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में उपलब्ध है

  • इसमें नई ड्यूल-पोड एलईडी हेडलाइट, बड़ी ग्रिल, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और सिटी जैसी एलईडी टेल लाइट दी गई है।

  • केबिन में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन, और ब्लैक व बैज थीम दी गई है।

  • इसमें सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), लैनवॉच कैमरा, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें पुराने मॉडल वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/110 एनएम) के साथ मैनुअल और सीवीटी दिया गया है।

2024 होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। ये सब-4 मीटर सेडान कार तीन वेरिएंट्स: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में उपलब्ध है। यहां देखिए नई अमेज कार में क्या कुछ खास मिलता है:

2024 होंडा अमेज: एक्सटीरियर

न्यू होंडा अमेज का एक्सटीरियर डिजाइन कंपनी की दूसरी कार से इंस्पायर्ड है। इसमें ट्विन-पोड एलईडी हेडलाइट दी गई है जो होंडा एलिवेट जैसी है, जबकि ग्रिल का लुक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध होंडा अकॉर्ड से इंस्पायर्ड है। इसकी ग्रिल पर दी गई क्रोम बार और फॉग लैंप्स हाउसिंग होंडा सिटी से मिलती-जुलती है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां अमेज कार में नए 15-इंच ड्यूल-टोन व्हील और सिटी सेडान की तरह बाईं ओर के रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) के नीचे की तरफ लेनवॉच कैमरा दिया गया है। इसमें बड़ी होंडा सेडान कार जैसा रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट सेटअप भी देखा जा सकता है।

2024 होंडा अमेज: केबिन

न्यू होंडा अमेज में पहले की तरह ब्लैक और बैज थीम दी गई है। इसका डैशबोर्ड डिजाइन एलिवेट एसयूवी से इंस्पायर्ड है। इसके डैशबोर्ड पर फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड पर पैसेंजर साइड से लेकर सेंटर एसी वेंट्स तक ब्लैक पेटर्न भी दिया गया है। इसमें सभी सीट पर बैज लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2024 में लॉन्च या शोकेस होंगी ये एक से बढ़कर एक नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

होंडा अमेज 2024 मॉडल: फीचर और सेफ्टी

न्यू अमेज गाड़ी में कई नए फीचर दिए गए हैं। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पेडल शिफ्टर भी दिए गए हैं, हालांकि यह फीचर केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में दिया गया है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), लैनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। होंडा ने इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

2024 होंडा अमेज: इंजन और ट्रांसमिशन

नई अमेज में पुराने मॉडल वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

90 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, सीवीटी*

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर को ड्राइव करने के बाद पता चली ये पांच खास बातें, लेने से पहले आप भी जरूर देखें

2024 होंडा अमेज: कंपेरिजन

न्यू होंडा अमेज का मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, और टाटा टिगोर से है। अमेज 2024 मॉडल की टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से मिलेगी।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

Share via

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

R
ravi kumar
Jan 3, 2025, 9:59:53 AM

Best car i experienced Honda amaze for last 10year without having any issues and now i am having Elevate. Practical Car, usable applications and Best Services.

D
dk nayak yak
Dec 5, 2024, 2:57:44 PM

Worst car n customer service, features not compete with rivals, Honda craze fading gradually

D
debanshu
Dec 4, 2024, 6:44:24 PM

Only petrol na CNG available

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
Rs.8.10 - 11.20 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत