नई फोर्स गुरखा से 15 सितंबर को उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: सितंबर 13, 2021 12:54 pm । स्तुति । फोर्स गुरखा
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
- फोर्स मोटर्स ने सोशल मीडिया पर टीज़र जारी करते हुए डेट कन्फर्म कर दी है।
- इस ऑफ-रोडर कार में नए बॉडी पैनल्स और विंडो के साथ एलईडी हेडलाइटें, डीआरएल, टेललैंप्स, नया रियर विंडस्क्रीन और नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल दी जाएगी।
- इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम, रियर कैप्टेन सीटें और नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
- इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी जाएगी।
- इसकी प्राइस पुराने मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। भारत में पुरानी फोर्स गुरखा की कीमत 9.99 लाख रुपए से 13.30 लाख रुपए के बीच थी।
फोर्स मोटर्स ने आखिरकार कन्फर्म कर दिया है कि वह नई गुरखा कार से 15 सितंबर को पर्दा उठाएगी। इस ऑफ-रोडर कार को प्रोडक्शन रेडी अवतार में ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। हालांकि, नए स्पाई शॉट्स के अनुसार इसमें कई हल्के फुल्के अपडेट दिए जाएंगे।
2021 फोर्स गुरखा में डीआरएल्स के साथ नए डिज़ाइन के एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, नई विंडो और नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल दी जाएंगी। हालांकि, यह गाड़ी अब भी बॉक्सी स्टांस लिए होगी और कई मामलों में मर्सिडीज़ जी-क्लास जैसी होगी।
इसके केबिन में कई सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें ऑल-ब्लैक थीम, रियर कैप्टेन सीटें और नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा। इसके अलावा इसमें मैनुअल एसी, पावर विंडो, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल होंगे। पहले की तरह गुरखा एसयूवी अब भी 3 और 5-डोर फॉर्मेट में आएगी।
नई फोर्स गुरखा में 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/260 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलना जारी रहेगा। इसके अलावा इसमें गुरखा एक्सट्रीम वाला ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन (140 पीएस) भी दिया जा सकता है। गुरखा में 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ लो रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल (फ्रंट व रियर) लॉकिंग डिफ्रेंशियल स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।
पिछले जनरेशन की फोर्स गुरखा की कीमत 9.99 लाख से 13.30 लाख रुपए थी। 2021 फोर्स गुरखा की प्राइस पहले से ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा।
यह भी पढ़ें : 2021 फोर्स गुरखा ऑरेंज कलर में आई नज़र, जल्द महिंद्रा थार की टक्कर में होगी लॉन्च