नई ऑडी ए7 स्पोर्टबैक से उठा पर्दा
प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2017 12:15 pm । khan mohd.
- 21 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने जर्मनी में आयोजित एक इवेंट के दौरान नई ए7 स्पोर्टबैक से पर्दा उठाया है। इसे अगले महीने आयोजित होने वाले लॉस एंजिलिस मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। नई ए7 स्पोर्टबैक को कंपनी की नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है।
ऑडी ए7 स्पोर्टबैक में 3.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। इसकी पावर 345 पीएस और टॉर्क 500 एनएम है। कंपनी के अनुसार इस में 48 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है जिसे लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलती है।
नई ए7 में ऑडी की सिग्नेचर सिंगलफ्रेम ग्रिल, 12 वर्टिकल एलईडी लाइटों वाला हैडलैंप्स और स्लोपी रूफलाइन दी गई है। टॉप वेरिएंट में एचडी मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइटें, ऑडी लेज़र लाइट के साथ दी गई है। नई ए7 स्पोर्टबैक कुल 15 शेड में मिलेगी, इस में 7 शेड पूरी तरह से नए होंगे। इसकी लंबाई 4969 एमएम, चौड़ाई 1908 एमएम, ऊंचाई 1422 एमएम और व्हीलबेस 2926 एमएम होगा।
ए7 स्पोर्टबैक के सेंटर कंसोल पर दो स्क्रीन लगी है, ऊपर की तरफ 10.1 इंच टचस्क्रीन एमएमआई इंफोटेंमेंट सिस्टम और नीचे की तरफ 8.6 इंच की डिस्प्ले लगी है।
नई ए7 में ऑडी एआई पार्किंग पैकेज, सिटी असिस्ट पैकेज और टूर असिस्ट पैकेज दिया गया है। रिमोर्ट पार्किंग और रिमोट गैराज पायलट फीचर अपने आप कार को पार्किंग स्पेस में पार्क कर देंगे।
नई ऑडी ए7 को फरवरी 2018 में जर्मनी में लॉन्च किया जाएगा, अब देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी इस लग्ज़री सेडान को भारत में उतारती है या नहीं।