Login or Register for best CarDekho experience
Login

मिनी कंट्रीमैन शेडो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 49 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2023 10:43 am । सोनूमिनी कूपर कंट्रीमैन

भारत में मिनी कंट्रीमैन शेडो एडिशन की केवल 24 यूनिट बेची जाएगी

  • यह लिमिटेड एडिशन कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू मॉडल पर बेस्ड है।
  • इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • केबिन में सिल्वर पाइपिंग के साथ टेन लेदर अपहोल्स्ट्री और जेसीडब्ल्यू एक्सक्लूसिव मेटल पेडल दिए गए हैं।
  • इसमें 8.8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इस एसयूवी में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

फेस्टिव सीजन के मौके पर कई कंपनियों ने अपनी कारों के लिमिटेड एडिशन उतारे हैं। अब मिनी ने भी मिनी कंट्रीमैन का शेडो एडिशन लॉन्च किया है। यह कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू मॉडल पर बेस्ड है। इसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है और इस कॉम्पैक्ट लग्जरी एसयूवी की केवल 24 यूनिट ही बेची जाएगी।

एक्सटीरियर में क्या कुछ हुए हैं अपडेट?

कंट्रीमैन शेडो एडिशन के एक्सटीरियर में कई यूनिट टच दिए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग दिखाते हैं। इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर पेंट, ओआरवीएम व रूफ पर ब्रोंज फिनिश, और बोनट व फ्रंट फेंडर पर स्टीकर जैसे अपडेट दिए गए हैं। मिनी ने इसमें राइडिंग के लिए 18-इंच अलॉय व्हील और सी-पिलर के ऊपर रूफ पर ‘शेडो’ एडिशन स्टीकर दिए हैं। स्पोर्टी स्टांस के लिए इसमें जेसीडब्ल्यू एयरोडायनामिक किट फिट की गई है।

केबिन

मिनी कंट्रीमैन शेडो एडिशन के केबिन में रेगुलर मॉडल की तरह टेन लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, लेकिन इसमें स्पेशल एडिशन वाला फील देने के लिए सीटों पर कॉन्ट्रास्ट सिल्वर पाइपिंग दी गई है। इसमें जेसीडब्ल्यू एक्सक्लूसिव मेटल पेडल और स्टीयरिंग व्हील पर नप्पा लेदर फिनिश भी मिलती है।

कंट्रीमैन शेडो एडिशन में एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, 8.8-इंच टचस्क्रीन, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रिवर्स कैमरा और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरु

इंजन

मिनी कंट्रीमैन शेडो एडिशन में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 181पीएस की पावर और 280एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। इस पांच दरवाजों वाली क्रॉसओवर एसयूवी कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 7.5 सेकंड लगते हैं। इसमें दो ड्राइव मोडः स्पोर्ट और ग्रीन दिए गए हैं।

कंपेरिजन

मिनी कंट्रीमैन के लिमिटेड एडिशन का सीधा मुकाबला किसी कार से नहीं है, हालांकि इसके विकल्प में आप मर्सिडीज-बेंज जीएलए, बीएमडब्ल्यू एक्स1, वोल्वो एक्ससी40 और ऑडी क्यू3 को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 220 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मिनी कूपर कंट्रीमैन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत