Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी कॉमेट ईवी से उठा पर्दा, अप्रैल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2023 07:16 pm । भानुएमजी कॉमेट ईवी

एमजी ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी से पर्दा उठा दिया है। इसका प्रोडक्शन गुजरात स्थित हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है।

कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश

आप टाटा टियागो ईवी या सिट्रोएन ईसी3 को कॉम्पैक्ट हैचबैक कह सकते हैं, मगर कॉमेट ईवी इस मोर्चे पर एक कदम आगे निकली है। ये 3 मीटर से कम लंबी है जो कि 3.5 मीटर लंबी मारुति ऑल्टो के10 से भी छोटी है।

डिजाइन की बात करें तो एमजी ने इसे भीड़ से अलग रखने की कोशिश की है। इसे टॉलबॉय डिजाइन दिया गया है और ये छोटी 2 डोर कार है जिसके फ्रंट और रियर में एलईडी स्ट्रिप्स दी गई हैं। इसमें छोटे व्हील्स लगे हैं और बड़े क्वार्टर ग्लास पैनल्स लगे हैं, जिससे इसे एक अलग सा बॉक्सी अपीयरेंस मिल रहा है।

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) में 5 कलर की चॉइस दी जाएगी, जिनमें कैंडी व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट, ऑरोरा सिल्वर और स्टारी ब्लैक शामिल है।

फीचर्स

पिछली बार जारी हुए टीजर्स के जरिए सामने आ चुका था कि एमजी ने कॉमेट ईवी में इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए 10.25 इंच की स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स एवं स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस अल्ट्रा कॉम्पैक्ट कार में फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा का फीचर भी मिलेगा और साथ ही फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

बैटरी पैक और रेंज

लीक हुई जानकारी के अनुसार कॉमेट ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर होगी। इसमें रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। 3.3 किलोवाट चार्जर के जरिये इसे फुल चार्ज होने में सात घंटे लगेंगे, जबकि पांच घंटे में यह 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। अनुमान है कि यह गाड़ी फास्ट चार्जर को सपोर्ट कर सकती है।

लीक हुई डीटेल्स की मानें तो एमजी इसे ज्यादा अफोर्डेबल बनाए रखने के लिए इसमें बड़े बैटरी पैक का ऑप्शन नहीं देगी जो एमजी के ही सहयोगी ब्रांड वुलिंग की कार में दिया गया है।

संभावित लॉन्च और कीमत

भारत में कॉमेट ईवी की प्राइस से जल्द पर्दा उठ सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा।

Share via

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

A
ashutosh raina
Apr 24, 2023, 12:09:50 AM

Will not sell. No value for money

P
pran
Apr 20, 2023, 9:30:15 AM

Not upto the mark,it will be flop car of the year whenever it will launch.

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत