• English
    • Login / Register

    एमजी एस्टर की बुकिंग के प्री-रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

    संशोधित: अक्टूबर 12, 2021 11:17 am | स्तुति | टाटा पंच

    • 1.1K Views
    • Write a कमेंट

    MG Opens Pre-registration For Bookings Of The Astor

    • एस्टर के पहले बैच (5000 यूनिट) की डिलीवरी नवंबर-दिसंबर में शुरू होगी।
    • इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उतारा गया है जो केवल पहले बैच पर ही मान्य है।
    • एस्टर एसयूवी चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है।
    • इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) दिए दिए गए हैं।
    • इसकी फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रोबोट हेड शेप्ड पर्सनल एआई असिस्टेंट, 360 डिग्री कैमरा, पायलट असिस्ट और छह एयरबैग्स शामिल हैं।

    एमजी एस्टर कॉम्पेक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी शुरूआती प्राइस 9.78 लाख रुपए रखी गई है। इस गाड़ी के प्री-रजिस्ट्रेशन फिलहाल जारी हैं, वहीं इसकी ऑफिशियल बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होगी। एमजी के कई सारे डीलरशिप्स ने इस गाड़ी की अनऑफिशियल बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, जहां से ग्राहक 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं।

    MG Opens Pre-registration For Bookings Of The Astor

    इस एसयूवी कार के पहले बैच (5000 यूनिट) की डिलीवरी नवंबर-दिसंबर के बीच शुरू होगी। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस केवल पहले बैच पर ही मान्य होगी।

    एस्टर कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (110 पीएस) और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) का विकल्प रखा गया है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑप्शंस मिलते हैं।

    MG Opens Pre-registration For Bookings Of The Astor

    इसकी फीचर लिस्ट में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रोबोट हेड टायप पर्सनल एआई असिस्टेंट, पैनोरमिक सनरूफ, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ की शामिल हैं।

    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ऑप्शनल एडीएएस (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, पायलट असिस्ट, कोलिजन वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग शामिल है। इसके अलावा इसमें चार डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट/एक्सेंट स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें छह एयरबैग्स भी मिलते हैं।

    सेगमेंट में एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, रेनो डस्टर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है।

    यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    A
    aruna bhardwaj
    Oct 12, 2021, 2:22:32 PM

    nice car lohiakia.com

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience