• English
  • Login / Register

एमजी एस्टर एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2021 01:03 pm । सोनूएमजी एस्टर

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

एमजी एस्टर में सेगमेंट फर्स्ट पर्सनल एआई असिस्टेंट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।

  • एस्टर की कीमत 9.78 लाख से 16.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • यह चार वेरिएंट्ः स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है।
  • इसमें 110पीएस 1.5 लीटर पेट्राल और 140पीएस 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
  • एमजी एस्टर में 7.0 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पर्सनल एआई असिस्टेंट और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
  • पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। 

एमजी एस्टर (mg astor) भारत में लॉन्च हो गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि एस्टर टॉप मॉडल की प्राइस 16.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। यह कार चार वेरिएंट्सः स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। इसकी ऑफिशियल बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होगी और इसके फर्स्ट बैच की डिलीवरी नवंबर व दिसंबर के बीच दी जाएगी।

एमजी एस्टर प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट्स

1.5-लीटर/मैनुअल

1.5-लीटर/सीवीटी

1.3-लीटर/एटी

स्टाइल

9.78 लाख रुपये

-

-

सुपर

11.28 लाख रुपये

12.68 लाख रुपये

-

स्मार्ट

12.98 लाख रुपये

14.18 लाख रुपये

15.88 लाख रुपये

शार्प

13.98 लाख रुपये

14.98 लाख रुपये

16.78 लाख रुपये

एमजी इंडिया ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उतारा है जो इसके फर्स्ट बैच (5000 यूनिट) तक मान्य है। इसके पेट्रोल-मैनुअल और सीवीटी वर्जन की प्राइस में 1.4 लाख रुपये और सीवीटी व एटी वेरिएंट्स की कीमत में 1.8 लाख रुपये तक का अंतर है।

एमजी एस्टर में हाइलाइट फीचर्स के तौर पर पर्सनल एआई असिस्टेंट दिया गया है। यह रोबोट हेड टायप डिवाइस है जो कार में बैठे व्यक्ति के बोलने पर उसकी तरफ टर्न होगी और इंसानों जैसे फेस रिएक्शन देगी। इसके अलावा यह आपकी वॉइस कमांड भी मानेगी और कार के कुछ फंक्शन को भी कंट्रोल करेगी।

इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, 7.0 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर स्टीयरिंग मोड (नॉर्मल, अर्बन और डायनामिक), पैनोरमिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइर, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ की जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

एमजी एस्टर कार में सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है जिसमें लैन-कीपिंग असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस फोर व्हीलर गाड़ी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

एमजी एस्टर इंजन स्पेसिफिकेशन

 

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

110 पीएस

140 पीएस

टॉर्क

140 एनएम

220 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी

6-स्पीड एटी

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एमजी एस्टर कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, रेनो डस्टर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर और टाटा सफारी से भी है।

यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

4 कमेंट्स
1
T
tushar joshi
Oct 11, 2021, 7:30:55 PM

It's 5 speed manual and not 6 speed. Disappointing.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    R
    ritik jain 263
    Oct 11, 2021, 5:53:20 PM

    for adas , you have to pay extra over the price which is not revealed by company. I think this makes the car overpriced.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      b
      bhushan patil
      Oct 11, 2021, 4:49:09 PM

      When diesel model available

      और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      2
      C
      cardekho
      Oct 11, 2021, 5:11:44 PM

      It is unlikely to be launch with a diesel engine.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        और देखें on एमजी एस्टर

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience