2019 में भारत आएगी एमजी मोटर्स की पहली कार
ब्रिटिश कार ब्रांड एमजी मोटर्स भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है। जानकारी मिली है कि कंपनी भारत में अपनी पहली कार 2019 के बीच तक लॉन्च करेगी। भारत में कंपनी सबसे पहले एक एसयूवी उतारेगी। कंपनी की दूसरी कार 2020 में लॉन्च होगी।
कंपनी के अनुसार वह भारत में अगले छह सालों में 5,000 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। भारत में एमजी मोटर्स की कारें हलोल प्लांट में तैयार होंगी। इस प्लांट में पहले शेवरले की कारें बनती थी। कंपनी ने घोषणा की है कि नई एसयूवी 80 फीसदी तक भारत में तैयार होगी। भारत में कंपनी सबसे पहले कौन सी एसयूवी उतारेगी, इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इतना जरूर कह सकते हैं कि ये सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नहीं होगी।
भारत में पहली कार लॉन्च करने के बाद एमजी मोटर्स हर साल नई कारें यहां उतारेगी। शुरूआत में कंपनी यहां पेट्रोल और डीज़ल इंजन वाली कारें उतारेगी, आने वाले समय में कंपनी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें भी भारत में उतार सकती है।
यह भी पढें : ऑटो एक्सपो-2018 में पेश हुई ये टॉप-5 एसयूवी