एमजी सलेक्ट डीलरशिप्स के जरिए कंपनी भारत में बेचेगी अपनी प्रीमियम कारें
- भारत के 12 शहरों में एमजी शुरू करेगी 'सलेक्ट' डीलरशिप्स
- प्ल्ग इन,हाइब्रिड,इलेक्ट्रिक जैसी कारें बेचेगी कंपनी
- भारत में एमजी हेक्टर,हेक्टर प्लस,एस्टर,ग्लोस्टर,कॉमेट ईवी,जेडएस ईवी और विंडसर ईवी बेच रही है ये कंपनी
भारत में अपनी मौजूदगी को और बड़ा करने के लिए एमजी मोटर ने भारत में शोरूम्स की एक नई श्रंखला शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसे 'एमजी सलेक्ट' नाम दिया है जहां से अपकमिंग और प्रीमियम कारें बेची जाएगी। ये मारुति के अरीना और नेक्सा शोरूम जैसा ही कॉन्सेप्ट है जहां से अलग अलग तरह के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं।
एमजी 'सलेक्ट' ब्रांड के तहत ये कारें बिक्री के लिए हो सकती है उपलब्ध
एमजी अपने सलेक्ट ब्रांड के तहत कौनसी कारें बेचेगी इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है मगर कंपनी ने ये जरूर कंफर्म किया है कि यहां से वो प्लग इन हाइब्रिड,स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें बेचेगी। एमजी ने ये भी ऐलान किया है कि वो आने वाले दो सालों के अंदर 4 नई कारें लॉन्च करेगी जिनमें से पहला मॉडल 2025 की शुरूआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। पहले फेज में एमजी सलेक्ट डीलरशिप भारत के 12 शहरों में शुरू किया जाएगा।
इस बारे में विस्तार से बात करते हुए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा कि , “ भारत में अब कार खरीदने वाले ग्राहक लग्जरी फैक्टर भी ढूंढते हैं। ऐसे में एमजी सलेक्ट नई जनरेशन के ग्राहकों को ये सुविधा देने के लिए तत्पर है। यहां उन्हें हॉस्पिटैलिटी,सस्टेनेबिलिटी,इनोवेशन और लग्जरी का बेहतरीन उदाहरण मिलेगा।
भारत में एमजी का कार लाइनअप
एमजी के भारत में 7 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनमें एमजी हेक्टर,एमजी हेक्टर प्लस,एमजी कॉमेट ईवी,एमजी एस्टर,एमजी जेडएस ईवी,एमजी विंडसर ईवी और एमजी ग्लोस्टर शामिल है।
हाल ही में एमजी विेेडसर ईवी भारत में लॉन्च हुई है जिसकी शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च करने के साथ बैटरी रेंटल ओनरशिप प्रोग्राम भी शुरू किया है जहां आप अपने इस्तेमाल करने के हिसाब से बैटरी पैक का पैसा दे सकते हैं।