एमजी मोटर ने वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर 15 शहरों में 50 से ज्यादा एसी फास्ट चार्जर किए इंस्टॉल
एमजी मोटर ने वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर देश के 15 शहरों में 50 से ज्यादा एसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल किए हैं। ये फार्स्ट चार्जर 25 से ज्यादा रेजिडेंशियल और कॉर्पोरेट ऑफिस में इंस्टॉल किए गए हैं।
एमजी मोटर देश के ईवी ईकोसिस्टम को बेहतर करने के लिए देशभर में चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल कर रही है और इसके लिए कंपनी ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), जियो-बीपी और केस्ट्रॉल के साथ पार्टनरशिप की हुई है। इस वेंचर से देश में ईवी चार्जिंग ईकोसिस्टम को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
एमजी के पोर्टफोलियो में फिलहाल एक इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी मौजूद है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 176 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 461 किलोमीटर बताई गई है।