Login or Register for best CarDekho experience
Login

वारंटी और मेंटेंनेंस पैकेज कंपेरिजन: एमजी हेक्टर Vs टाटा हैरियर Vs जीप कंपास Vs महिंद्रा एक्सयूवी500

प्रकाशित: जून 28, 2019 07:29 pm । भानुएमजी हेक्टर 2019-2021

एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार, हेक्टर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 12.18 लाख रुपये से लेकर 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) तय की है। साफ़ है फीचर्स से भरपूर होने के बावजूद भी एमजी ने हेक्टर की कीमत मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों को ध्यान में रख तय की है। यही नहीं, कंपनी हेक्टर के साथ काफी आकर्षक आफ्टर-सेल्स पैकेज की भी पेशकश कर रही है।

एमजी हेक्टर

टाटा हैरियर

जीप कंपास

महिंद्रा एक्सयूवी500

स्टैंडर्ड वॉरन्टी और रोड साइड असिस्टेंस

5 साल/ अनलिमिटेड किलोमीटर

2 साल/ 1 लाख किलोमीटर

3 साल/ 1 लाख किलोमीटर

3 साल/ 1 लाख किलोमीटर

एक्सटेंडेड वॉरन्टी

-

दो साल/ 1.30 लाख किलोमीटर तक

दो साल/ 1.5 लाख किलोमीटर तक

दो साल/ 1.5 लाख किलोमीटर तक

एमजी, हेक्टर के साथ 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस स्टैंडर्ड दे रही है। इसके अलावा कंपनी 5 फ्री सर्विस की पेशकश भी कर रही है। ऐसा ऑफर सेगमेंट में किसी भी अन्य कार के साथ नहीं दिया जा रहा है। टाटा हैरियर के साथ केवल 2 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस मिल रहा है। इसके अलावा, ग्राहक हैरियर की वारंटी को 2 साल या 1.3 लाख किलोमीटर तक बढ़ा सकते हैं। एक्सटेंडेड वारंटी के साथ 3 फ्री सर्विस की पेशकश भी की जा रही है।

जीप कंपास की बात करें तो इसके साथ कंपनी हैरियर के मुकाबले थोड़ा बेहतर पैकेज दे रही है। इसके साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वॉरन्टी और रोड साइड असिस्टेंस स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें आप अतिरिक्त दो साल या 1.5 लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी और चौथे और पांचवे साल के लिए कॉम्पिलिमेंट्री रोड साइड असिस्टेंस का विकल्प भी चुन सकते हैं। महिंद्रा एक्स्यूवी500 के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड दी जा रही है। इसके साथ भी 2 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंड वारंटी का पैकेज अतिरिक्त दामों पर उपलब्ध है।

हेक्टर एसयूवी में तीन पावरट्रेन: पेट्रोल, डीज़ल और माइल्ड हाइब्रिड का विकल्प दिया गया है। एमजी के अनुसार हेक्टर के पेट्रोल वेरिएंट पर प्रति किलोमीटर खर्च 0.45 रुपये है। वहीं इसका डीज़ल वेरिएंट लेने पर 0.49 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। एमजी मोटर्स ने कारदेखो के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत यदि आप तीन सालों तक हेक्टर एसयूवी को अपने पास रखते हैं, तो कंपनी आपको इसकी कीमत का 60% एश्योर्ड बायबैक देगी।

इसके अलावा एमजी, हेक्टर के साथ 'शील्ड प्रोटेक्ट' प्लान नाम से काफी सारे मेंटेनेंस पैकेज की भी पेशकश कर रही है। यह प्लान पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट की कीमत के हिसाब से दो स्तर: 'क्लासिक' और 'प्रीमियम' में बंटा हुआ है। क्लासिक प्लान में शेड्यूल मेंटेनेंस को कवर किया जाएगा, जबकि प्रीमियम पैकेज में टायर और बैट्री को छोड़कर वियर और टियर कवर किया जाएगा। इन प्लान की कीमतें कुछ इस प्रकार है:

पेट्रोल

क्लासिक

3-साल/ 30,000किमी

8,000 रुपये

5-साल/ 50,000किमी

13,000 रुपये

प्रीमियम

3 साल/ 30,000किमी

30,000 रुपये

5-साल/ 50,000किमी

55,00 रुपये

डीज़ल

क्लासिक

3-साल/ 45,000किमी

15,000 रुपये

5-साल/ 75,000किमी

28,000 रुपये

प्रीमियम

3-साल/ 45,000किमी

50,000 रुपये

5-साल/ 75,000किमी

80,000 रुपये

हालांकि ये सभी फायदे कमर्शियल ग्राहकों के लिए नहीं है। कमर्शियल उपयोग पर हेक्टर की वॉरन्टी और रोड साइड असिस्टेंस 5 साल और 1.5 लाख किलोमीटर तक ही सीमित रहेगी। वहीं इसपर बायबैक प्रोग्राम भी मान्य नहीं है।

साथ ही पढ़ें- प्राइस कम्पेरिज़न: एमजी हेक्टर Vs टाटा हैरियर Vs जीप कंपास Vs हुंडई क्रेटा

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2062 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

D
deepak p krishnan
Jul 4, 2019, 11:35:26 PM

It’s MPV not SUV.. replacement for Tavera.. Cardeko kuch to deko

B
ballabh yadav
Jul 2, 2019, 11:09:36 AM

all MG buyers will suffer.. this will be total fail... poor life expectency.. many feature, blown looks, baloon life

s
shaji
Jun 29, 2019, 5:15:33 PM

Also the Leather upholstery in poor quality.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत