प्राइस कम्पेरिज़न: एमजी हेक्टर Vs टाटा हैरियर Vs जीप कंपास Vs हुंडई क्रेटा

प्रकाशित: जून 28, 2019 12:44 pm । nikhilएमजी हेक्टर 2019-2021

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार, हेक्टर लॉन्च कर दी है। यह एक 5-सीटर मिड-साइज एसयूवी है। इसकी कीमत 12.81 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) तक जाती है। इस प्राइस रेंज में हेक्टर का मुख्य मुकाबला जीप कंपास और टाटा हैरियर से है। वहीं, हेक्टर के निचले वेरिएंट की कीमतें हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी वाली रेंज में भी आती है।     

यहां हमने एमजी हेक्टर की प्राइस की तुलना ऊपर बताई गई कारों से की है। आइये एक नज़र डालें पर:-

1. डीजल 

एमजी हेक्टर

टाटा हैरियर

जीप कंपास

हुंडई क्रेटा

स्टाइल  13.18 लाख रुपये 

एक्सई - 13 लाख रुपये

 

एस एटी - 13.36 लाख रुपये

सुपर- 14.18 लाख रुपये 

एक्सएम - 14.06 लाख रुपये

 

एसएक्स/एसएक्स (ड्यूल टोन) - 13.60 लाख रुपये/ 14.14 लाख रुपये

स्मार्ट - 15.48 लाख रुपये

एक्सटी - 15.26 लाख रुपये

 

एसएक्स एटी - 15.20 लाख रुपये

     

एसएक्स(ओ) - 15.37 लाख रुपये 

     

एसएक्स(ओ) एग्जीक्यूटिव - 15.65 लाख रुपये

शार्प - 16.88 लाख रुपये

एक्सजेड - 16.56 लाख रुपये 

स्पोर्ट - 16.61 लाख रुपये

 
   

स्पोर्ट प्लस- 16.99 लाख रुपये

 
   

लॉन्गिट्यूड/लॉन्गिट्यूड(ओ) - 18.03 लाख रुपये/ 18.88 लाख रुपये

 
   

लिमिटेड/लिमिटेड (ओ) - 19.73 लाख रुपये/ 20.22 लाख रुपये

 
   

लिमिटेड 4x4/ लिमिटेड 4x4(ओ) - 21.51 लाख रुपये/ 21.99 लाख रुपये

 
   

लिमिटेड प्लस/ लिमिटेड प्लस 4x4 - 21.33 लाख रुपये/ 23.11 लाख रुपये

 
   

ट्रेलहॉक/ ट्रेलहॉक(ओ) - 26.8 लाख रुपये/ 27.60 लाख रुपये

 

  • सभी कारों में से हैरियर सबसे सस्ती डीजल कार है। 

  • यहां जीप कंपास अकेली कार है, जो 4X4 डाइवरट्रैन और सबसे बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ आती है। हालांकि, यह सबसे महंगी कार भी है। 

  • कंपास, हेक्टर और हैरियर तीनो में फ़िएट कंपनी का 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। हालांकि, तीनो कारों में पावर आउटपुट अलग अलग है।   

  • हैरियर 140पीएस, कंपास 173पीएस और हेक्टर 170पीएस की पावर जनरेट करती है। हालांकि, तीनों कारों का टॉर्क ऑउटपुट (350एनएम) बराबर है। तीनो कारों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। 

  • कंपास ट्रेलहॉक में भी स्टैंडर्ड मॉडल वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। हालांकि, ट्रेलहॉक में यह इंजन बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेडेड आता है। यह 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपास ट्रेलहॉक सेगमेंट में एक मात्रा डीजल मॉडल है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (9-स्पीड ऑटो) के साथ उपलब्ध है। 

  • हुंडई क्रेटा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह हेक्टर वाले सेगमेंट से निचले सेगमेंट की कार है। सूची में बताई गई क्रेटा में 1.6-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 128पीएस की पावर और 260एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है।   

  • हुंडई क्रेटा 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से 11.91 लाख रुपये के बीच है।   

एमजी हेक्टर का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानें यहां

2. पेट्रोल 

एमजी हेक्टर

जीप कंपास

हुंडई क्रेटा

   

ई+ - 10 लाख रुपये

   

ईएक्स - 10.85 लाख रुपये

स्टाइल - 12.18 लाख रुपये

 

एसएक्स/एसएक्स (ड्यूल टोन) - 12.26 लाख रुपये/ 12.80 लाख रुपये

सुपर - 12.98 लाख रुपये

 

एसएक्स एटी - 13.75 लाख रुपये

   

एसएक्स(ओ)/ - 13.87 लाख रुपये

स्मार्ट एटी - 15.28 लाख रुपये

स्पोर्ट - 15.6 लाख रुपये

एसएक्स(ओ) एग्जीक्यूटिव - 14.16 लाख रुपये

शार्प एटी - 16.78 लाख रुपये

स्पोर्ट प्लस- 15.99 लाख रुपये

 
 

लॉन्गिट्यूड (ओ) एटी - 19 लाख रुपये

 
 

लिमिटेड एटी /लिमिटेड (ओ) एटी - 19.96 लाख रुपये/ 20.55 लाख रुपये

 
 

लिमिटेड प्लस एटी - 21.67 लाख रुपये

 

  • पेट्रोल मॉडल में भी हेक्टर की शुरुआती कीमत मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ सेगमेंट में सबसे कम है। हालांकि, हेक्टर की यह प्राइसिंग केवल शुरुआती समय के लिए ही है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में कार की कीमतों में इज़ाफ़ा करेगी। 
  • क्रेटा में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है। 

  • टाटा हैरियर में पेट्रोल इंजन नहीं मिलता है। 

  • यहां बताई गई कारों में जीप कंपास सबसे महंगी पेट्रोल एसयूवी है।  

  • कंपास के लॉन्गिट्यूड वेरिएंट से सभी वेरिएंट में ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प मिलता है।  

  • एमजी हेक्टर में 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 143पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, स्मार्ट वेरिएंट से 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है। 

  • जीप कंपास में 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 163पीएस की पावर और 250एनए का टॉर्क देता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।   

  • हुंडई क्रेटा में 1.6-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (123पीएस/151एनएम) दिया गया है। यह भी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आती है। 

माइल्ड-हाइब्रिड

एमजी हेक्टर

सुपर- 13.58 लाख रुपये

स्मार्ट- 14.68 लाख रुपये

शार्प- 15.88 लाख रुपये

  • सेगमेंट में एमजी हेक्टर एक मात्र ऐसी एसयूवी है जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है। 

  • हेक्टर के केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का विकल्प मिलता है। इसमें 48-वोल्ट की बैटरी पैक को इंजन के साथ जोड़ा गया है। 

  • हाइब्रिड हेक्टर केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।  

  • हेक्टर का हाइब्रिड वेरिएंट, पेट्रोल वेरिएंट के समान ही पावर और टॉर्क जनरेट देता है। हालांकि, यह बूस्ट फंक्शन के साथ आता है, जो अस्थायी रूप से 20एनएम का ज्यादा टॉर्क प्रदान करता है। साथ ही यह पेट्रोल इंजन से ज्यादा माइलेज भी देता है। 

साथ ही पढ़ें- इमेज कंपेरिजन : किया सेल्टोस Vs एमजी हेक्टर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

4 कमेंट्स
1
S
shajan daniel
Jun 28, 2019, 6:33:44 PM

Jeep compass is the most superior in handling, stability and power.

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
S
saurabh bhandare
Jun 28, 2019, 7:36:28 PM

No, Harrier is more superior in Handling

और देखें...
जवाब
Write a Reply
3
G
girish s
Jun 30, 2019, 11:15:48 PM

Agree, even gradebility is too good

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    G
    girish s
    Jun 30, 2019, 11:14:05 PM

    Agree but during gradient at altitude, vehicle not climbed and engine is near to die

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      G
      glenn
      Jun 28, 2019, 4:01:17 PM

      Tata should add esim features and sunroof along with automatic drive if it want to stay in compitetion or eles will fail as soon as seltos is launched

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        1
        J
        jeff raider
        Jun 28, 2019, 2:39:06 PM

        The real competition would be Harrier launching petrol variant which will even be more aggressively priced compared to Hector. As of now Hector is the most value for money vehicle if we count the Specs

        और देखें...
          जवाब
          Write a Reply
          Read Full News

          कार न्यूज़

          • ट्रेंडिंग न्यूज़
          • ताजा खबरें

          ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

          • लेटेस्ट
          • अपकमिंग
          • पॉपुलर
          ×
          We need your सिटी to customize your experience