माइलेज कंपेरिज़न: एमजी हेक्टर Vs जीप कंपास पेट्रोल-ऑटोमैटिक
संशोधित: जुलाई 29, 2019 07:45 am | भानु
- 486 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने भारत में कुछ ही समय पहले हेक्टर एसयूवी को लॉन्च किया है। यह कंपनी की ओर से भारतीय बाज़ार के लिए पेश की गई पहली कार है। एमजी हेक्टर में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसके 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। वहीं, भारतीय मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर के बाद जीप कंपास ही ऐसी दूसरी कार है जो ड्यूल क्लच पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में उपलब्ध है। हमनें एमजी हेक्टर पेट्रोल डीसीटी ऑटोमैटिक और जीप कंपास डीसीटी ऑटोमैटिक का माइलेज टेस्ट किया। जिसके नतीजे कुछ यूं रहे:
|
एमजी हेक्टर |
जीप कंपास |
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल |
अधिकतम पावर |
143 पीएस |
163 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड डीसीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
दावाकृत माइलेज |
13.96 किमी/ली. |
14.1 किमी/ली. |
माइलेज (सिटी) |
8.61 किमी/ली. |
6.1 किमी/ली. |
माइलेज (हाइवे) |
12.25 किमी/ली. |
8.50 किमी/ली. |
कंपनी के दावों के विपरीत एमजी हेक्टर पेट्रोल ऑटोमैटिक सिटी में काफी कम माइलेज देती है। जबकि, हाइवे पर ये आंकड़ा दावों से थोड़ा ही पीछे रह जाता है। दूसरी तरफ, जीप कंपास माइलेज देने के मामले में एकदम फिसड्डी साबित हुई। नॉर्मल ड्राइविंग कंडीशन में भी इस कार ने एआरएआई द्वारा दावाकृत माइलेज के आंकड़े को कहीं दूर दूर तक नहीं छुआ। जीप कंपास में एमजी हेक्टर के इंजन से छोटा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। छोटा इंजन होने के बावजूद भी ये माइलेज देने में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाती है। ऐसे में यहां एमजी हेक्टर ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी साबित होती है। हमनें दोनों कारों को तीन अलग-अलग ड्राइविंग पैटर्न पर भी चलाकर देखा है। जिसके नतीजे कुछ यूं रहे:
|
50% सिटी और 50% हाइवे |
25% सिटी और 75% हाइवे |
75% सिटी और 25% हाइवे |
एमजी हेक्टर पेट्रोल डीसीटी |
10.11 किमी/लीटर |
11.08 किमी/लीटर |
9.3 किमी/लीटर |
जीप कंपास पेट्रोल डीसीटी |
7.10 किमी/लीटर |
7.73 किमी/लीटर |
6.56 किमी/लीटर |
यदि आपके ड्राइविंग पैटर्न में सिटी और हाइवे बराबर रूप से पड़ते हैं तो इस मामले में एमजी हेक्टर, जीप कंपास से 3 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देती है। वहीं, आपके ड्राइविंग पैटर्न में सिटी का रूट कम और हाइवे का रूट ज्यादा पड़ता है तो, इस मामले में भी एमजी हेक्टर पेट्रोल ऑटोमैटिक जीप कंपास पेट्रोल ऑटोमैटिक से 3.35 किलोमीटर प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देती है। ज्यादा सिटी और कम हाइवे ड्राइविंग पैटर्न पर माइलेज देने के मामले में जीप कंपास, एमजी हेक्टर से मात्र 2.74 किलोमीटर प्रति लीटर ही पीछे रह जाती है।
काफी हद तक कारों के माइलेज का आंकड़ा कार और ड्राइविंग कंडीशन, डा्रइवर के तौर तरीकों और परिस्थितियों पर काफी निर्भर करता है। ऐसे में हमारा अनुभव आपके अनुभव से काफी अलग हो सकता है। यदि आपके पास भी एमजी हेक्टर और जीप कंपास पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट है तो आपके अनुभव हमसें कमेंट बॉक्स में शेयर जरूर करें।
यह भी पढ़ें:जानिए असल में कितना माइलेज देती है हेक्टर पेट्रोल-ऑटोमैटिक