जानिए असल में कितना माइलेज देती है हेक्टर पेट्रोल-ऑटोमैटिक
संशोधित: जुलाई 29, 2019 07:26 am | भानु | एमजी हेक्टर 2019-2021
- 227 Views
- Write a कमेंट
एमजी हेक्टर पेट्रोल, पेट्रोल हायब्रिड और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। मगर, ड्यूल क्लच गियरबॉक्स का विकल्प केवल पेट्रोल इंजन में ही दिया गया है। पेट्रोल ऑटोमैटिक हैक्टर की कीमत 15.28 लाख रुपये है। मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली सबसे किफायती कार है। एआरएआई टेस्ट के अनुसार इसका 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और पेट्रोल हायब्रिड वाला वेरिएंट ऑटोमैटिक वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा माइलेज देते हैं। माइलेज देने के मोर्चे पर कार डीज़ल वेरिएंट सबसे किफायती है।
फिलहाल एमजी मोटर्स ने इस कार की बुकिंग बंद कर दी है। लेकिन हमें इसके पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट को ड्राइव करने का मौका मिला और हम ये पता लगाने में सफल हुए कि आखिर ये असल में कितना माइलेज देती है।
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
अधिकतम पावर |
143पीएस |
टॉर्क |
250एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड डीसीटी |
एआरएआई माइलेज |
13.96 किमी/ली. |
टेस्ट में प्राप्त माइलेज आंकड़ा (सिटी) |
8.61 किमी/ली. |
टेस्ट में प्राप्त माइलेज आंकड़ा (हाइवे) |
12.25 किमी/ली. |
हमनें एमजी हेक्टर को तीन अलग अलग ड्राइविंग पैटर्न पर चलाकर भी देखा जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:
माइलेज |
सिटी:हाइवे (50:50) |
सिटी:हाइवे (25:75) |
सिटी:हाइवे (75:25) |
पेट्रोल डीसीटी |
10.11 किमी/ली. |
11.08 किमी/ली. |
9.3 किमी/ली. |
हमारे इस टेस्ट में हेक्टर पेट्रोल ऑटोमैटिक सिटी और हाइवे पर एआरएआई के दावों के अनुसार माइलेज देने में फेल हो गई। सिटी में इसने दावे के विपरीत 5.35 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया। वहीं हाइवे पर महज़ 1.71 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया। हालांकि, कंपनी द्वारा किए जाने वाले माइलेज के दावे अक्सर कार को एक अच्छी परिस्थिती में चलाने के बाद ही प्राप्त होते हैं। वहीं हमने थोड़ी कठिन परिस्थिती और भारी ट्रैफिक में ये माइलेज टेस्ट किया है।
यदि आप एमजी हेक्टर ऑटोमैटिक को ज्यादातर सिटी और हाइवे पर थोड़ा कम चलाते हैं तो इससे औसतन 9 किमी लीटर का माइलेज प्राप्त हो जाता है। इसके उलट यदि आप इसे सिटी में कम और हाइवे पर ज्यादा चलाते हैं तो ये 11 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का आंकड़ा छू लेती है। यदि आप इसे सिटी और हाइवे पर बराबर रूप से चलाते हैं तो ये आराम से 10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
माइलेज के आंकड़े कार की कंडीशन और ड्राइवर के कार चलाने के तौर तरीकों पर काफी निर्भर करते हैं। ऐसे में हमारे द्वारा किए गए माइलेज टेस्ट का आंकड़ा दूसरों से अलग हो सकता है।
यह भी पढ़े: एमजी हेक्टर vs जीप कंपास पेट्रोल-ऑटोमैटिक