एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट: इन 10 तस्वीरों के जरिए जानिए पहले से कितनी बदली है ये एसयूवी कार
2023 एमजी हेक्टर एसयूवी के एक्सटीरियर व इंटीरियर को नया डिजाइन दिया गया है और इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल हुए हैं।
एमजी हेक्टर (MG Hector) को नया मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट मिल गया है, जिसके चलते यह गाड़ी अब पहले से ज्यादा प्रीमियम दिखने लगी है। हालांकि इस गाड़ी की कीमतें फिलहाल सामने आनी बाकी हैं। अनुमान है कि एमजी मोटर इसमें नए वेरिएंट्स के साथ कुछ नए फीचर अपग्रेड्स दे सकती है।
तो पहले से कितनी बदली है एमजी हेक्टर कार, तस्वीरों के जरिये हम जानेंगे यहां:
आगे का डिजाइन
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की फ्रंट प्रोफाइल नई व बड़ी ग्रिल के चलते काफी शाइनी नज़र आती है। फ्रंट पर इसमें अब डायमंड मैश डिज़ाइन वाली क्रोम ग्रिल दी गई है जो इसे बेहद प्रीमियम लुक दे रही है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी शोकेस कर सकती है ये कारें
बड़ी फ्रंट ग्रिल साथ इसमें फ्रंट बंपर को भी मॉडिफाई किया गया है। हेक्टर के पुराने मॉडल में हेडलैंप्स पर क्रोम सराउंड मिलता था, लेकिन अब इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश दे दी गई है।
साइड का डिजाइन
हेक्टर फेसलिफ्ट मॉडल की साइड प्रोफाइल पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह ही अलॉय व्हील्स, व्हील आर्क, डोर के निचले हिस्से पर क्लैडिंग और हैंडल्स पर क्रोम डिटेलिंग दी गई है।
पीछे का डिजाइन
नई हेक्टर में नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इस गाड़ी की टेललैंप डिज़ाइन को हल्का-फुल्का मॉडिफाई किया गया है, वहीं इसकी टेललैंप्स को कनेक्ट करती एलईडी लाइट स्ट्रिप एकदम नई है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में दी गई रिफ्लेक्टर स्ट्रिप को इसमें नई लाइट स्ट्रिप से बदल दिया गया है।
इसमें बूट लिड पर फैली 'हेक्टर' बैजिंग अब ज्यादा आकर्षक नज़र आती है। ज्यादा दमदार लुक देने के लिए इसके रियर बंपर (फॉक्स एग्ज़हॉस्ट सहित) को फिर से डिज़ाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में किआ इन अपकमिंग कारों को कर सकती है शोकेस
एडीएएस
पैसेंजर सुरक्षा के लिए नई हेक्टर में एडीएएस फीचर भी दिया गया है। इस एसयूवी कार में अब रडार बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलती है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैफिक जैम असिस्ट, ऑटो बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
नया कलर ऑप्शन
अपडेट एमजी हेक्टर में अब नया ड्यून ब्राउन शेड भी मिलेगा।
नया इंटीरियर
एमजी हेक्टर न्यू मॉडल के इंटीरियर में हुए बदलाव साफ नज़र आते हैं। इसमें ड्यूल टोन ब्लैक और ऑफ-व्हाइट कलर थीम के साथ ऑल-न्यू केबिन लेआउट दिया गया है। इसके एसी वेंट्स का डिज़ाइन एकदम नया है और केबिन के अंदर इसमें अब सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड के मिडल पर क्रोम स्ट्रिप भी मिलती है।
केबिन का सबसे आकर्षित करने वाला एलिमेंट डैशबोर्ड के सेंटर पर दिया गया पोर्ट्रेट स्टाइल्ड 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिस पर कई सारे व्हीकल कंट्रोल्स इंटीग्रेटेड हैं। इस गाड़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। फेसलिफ्ट हेक्टर के नए वेरिएंट्स में नया 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है।
नई एमजी हेक्टर का सेंटर कंसोल एकदम नया है और इस पर अब ब्रश्ड सिल्वर फिनिश मिलती है। इस एसयूवी कार में कंट्रोल्स/फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए नए टॉगल स्विच भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कबी होल्स के लिए स्लाइडर भी मिलता है।
पावरट्रेन
फेसलिफ्ट हेक्टर में कोई मेकेनिकल बदलाव नहीं हुआ है। इस गाड़ी में अब भी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और माइल्ड हाइब्रिड, 2-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक (सीवीटी) गियरबॉक्स का ऑप्शन भीमिलता है।
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इसकी कीमतों की घोषणा भी तब ही करेगी। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।
यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस