• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2023 में किआ इन अपकमिंग कारों को कर सकती है शोकेस

प्रकाशित: दिसंबर 27, 2022 11:53 am । भानुकिया सेल्टोस

  • 592 Views
  • Write a कमेंट

Upcoming Kia Cars Auto Expo 2023

साल 2022 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और नए साल पर ऑटो एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। काफी सारे कार मैन्युफैक्चरर्स अपनी अपनी कारें शोकेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। किआ मोटर्स भी इस ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी ओर से कुछ नए मॉडल्स शोकेस कर सकती है जिनमें कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम एमपीवी के नए वर्जन शामिल हैं। ऑटो एक्सपो 2023 में किआ कि ओर से शोकेस किए जाने वाले इन संभावित मॉडल्स पर डालिए एक नजर:

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ की इस बेस्ट सेलिंग कार को काफी अर्से से एक अपडेट की दरकार है। जून 2022 में कोरिया में सेल्टोस को फेसलिफ्ट अपडेट दिया जा चुका है। 2023 में लॉन्च होने वाली इस कार का ऑटो एक्सपो में शोकेस होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है मगर ये भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है। 

सेल्टोस फेसलिफ्ट के लुक्स पहले से काफी शार्प नजर आने वाले हैं और इसके फ्रंट और रियर में कॉस्मैटिक अपडेट्स नजर आएंगे और साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए जाएंगे। इसके केबिन में भी एक फ्रैश थीम नजर आएगी और साथ ही एक नया इंटीरियर लेआउट देखने को मिलेगा। ये पहले से ही काफी फीचर लोडेड कार है जिसके अपडेटेड मॉडल में कुछ और नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। ज्यादा सेफ्टी के लिए सेल्टोस में एडवांस्ड ड्राइविंग अस्स्टिेंस सिस्टम दिया जाएगा। 

पहले की तरह इसमें पेट्रोल,टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। 

न्यू जनरेशन किआ कार्निवल

New-Gen Kia Carnival Revealed In Full; India Launch Likely In 2022

न्यू-जेनरेशन किआ कार्निवल को ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने की उम्मीद है, जिसके बाद 2023 में इसे संभावित तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस एमपीवी को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो पहले से ज्यादा बड़ी,चौड़ी और उंची नजर आने वाली है। 

किआ कार्निवल 2023 मॉडल का एक्सटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम और दमदार नजर आएगा। इसके केबिन में भी अब काफी अच्छे फीचर्स नजर आएंगे और ये पहले से ज्यादा आलीशान होगा। मौजूदा मॉॅडल की तरह कार्निवल में काफी सारे सीटिंग कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस मिलेंगे। 

इसमें पहले की तरह 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ ऑटोमैैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। 

किआ ईवी6 जीटी

New-Gen Kia Carnival Revealed In Full; India Launch Likely In 2022

भारत में किआ ईवी 6 पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब कंपनी इसका यहां परफॉर्मेंस बेस्ड वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। किआ ईवी 6 जीटी में भी 77.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है लेकिन इसकी मोटर बेल्ट 577 पीएस की पावर जनरेट करती है जो रेगुलर मॉडल में दी गई 325 पीएस की मोटर (एडब्ल्यूडी) की तुलना में बहुत ज्यादा पावरफुल है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.6 सेकंड्स का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है। रेगुलर मॉडल की तरह इसके परफॉर्मेंस बेस्ड वर्जन की भी यहां सीमित यूनिट्स इंपोर्ट कर बेची जा सकती है। 

किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट

Kia EV9

किआ भारत के लिए ईवी9 कॉन्सेप्ट को संभवतया ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस कर सकती है। यह एक फुल-साइज़, थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ईवी9 की रेंज लगभग 480 किलोमीटर होगी और यह 350 केडब्ल्यू तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जो इसे केवल 30 मिनट में फुल चार्ज कर देगी। 

स्पेशल एडिशंस

इसके अलावा किआ अपनी कैरेंस,सेल्टोस और सोनेट के स्पेशल एडिशंस को भी शोकेस कर सकती है। इन एडिशन में कैरेंस का आईएमटी वर्जन जैसे नए वेरिएंट्स हो सकते हैं। 

इस इवेंट में कुछ इंडिया बेस्ड कॉन्सेप्ट जैसे छोटी हैचबैक या फुल-साइज़ एसयूवी भी नजर आ सकती है। ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए किआ सोरेंटो, स्पोर्टेज और मोहवे जैसे इंटरनेशनल मॉडल्स को भी शोकेस कर सकती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience