Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी कॉमेट ईवी vs टाटा टियागो ईवी vs सिट्रोएन ईसी3 : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 05, 2023 04:04 pm । स्तुतिएमजी कॉमेट ईवी

एमजी कॉमेट ईवी में सेगमेंट का सबसे छोटा बैटरी पैक (17.3 केडब्लूएच) लगा हुआ है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती प्राइस सबसे कम है।

एमजी कॉमेट ईवी की वेरिएंट वाइज़ प्राइस लिस्ट सामने आ गई है। इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव फिलहाल जारी है। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग 15 मई से लेनी शुरू करेगी, जबकि इसकी डिलीवरी 22 मई से शुरू होगी। यहां हमनें कॉमेट ईवी का प्राइस कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है तो चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र :-

एमजी कॉमेट ईवी

टाटा टियागो ईवी

सिट्रोएन ईसी3

17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक

19.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 3.3 किलोवाट चार्जर

पेस - 7.98 लाख रुपए

एक्सई - 8.69 लाख रुपए

प्ले - 9.28 लाख रुपए

एक्सटी - 9.29 लाख रुपए

24 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 3.3 किलोवाट चार्जर

प्लश - 9.98 लाख रुपए

एक्सटी - 10.19 लाख रुपए

एक्सज़ेड+ - 10.99 लाख रुपए

एक्सज़ेड+ टेक लक्स - 11.49 लाख रुपए

24 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 7.2 किलोवाट चार्जर

29.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक

एक्सज़ेड + - 11.49 लाख रुपए

लाइव - 11.50 लाख रुपए

निष्कर्ष :

  • यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कॉमेट ईवी की यह कीमतें इंट्रोडक्ट्री हैं और पहले 5,000 कस्टमर्स के लिए ही लागू होती हैं।

  • सभी कारों में से कॉमेट ईवी की शुरूआती प्राइस सबसे कम है। यह टियागो ईवी के एंट्री लेवल वेरिएंट से 71,000 रुपए सस्ती है।

  • कॉमेट ईवी के मिड वेरिएंट प्ले की प्राइस टाटा टियागो ईवी के एक्सटी वेरिएंट (स्मॉल बैटरी पैक के साथ) के लगभग बराबर है।

  • कॉमेट ईवी का टॉप वेरिएंट प्लश टियागो ईवी के एक्सटी वेरिएंट (24 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और 3.3 केडब्ल्यू चार्जर के साथ) से 21,000 रुपए ज्यादा सस्ता है।

  • सिट्रोएन ईसी3 हैचबैक का एंट्री लेवल वेरिएंट एमजी कॉमेट ईवी के टॉप वेरिएंट से 1.5 लाख रुपए महंगा है।

  • एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 केडब्ल्यूएच का स्मॉल बैटरी पैक लगा हुआ है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर (सेगमेंट में सबसे कम) है।

  • टाटा टियागो इकलौती ईवी है जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस (19.2 केडब्ल्यूएच और 24 केडब्ल्यूएच) दिए गए हैं। ऐसे में टियागो ईवी के साथ चुनने के लिए कई सारे वेरिएंट्स की चॉइस मिल पाती है। कंपनी का दावा है कि टियागो ईवी के स्मॉल बैटरी पैक वर्जन की रेंज 250 किलोमीटर है, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन 315 किलोमीटर की रेंज तय करता है।

  • सिट्रोएन ईसी3 में बड़ा बैटरी पैक (29.2 केडब्ल्यूएच) दिया गया है। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज (320 किलोमीटर) बाकी दोनों कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

यह भी पढ़ें : एमजी कॉमेट ईवी की पूरी प्राइस लिस्ट से उठा पर्दा, वेरिएंट्स की जानकारी भी आई सामने

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1445 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत