2025 एमजी एस्टर भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: फरवरी 06, 2025 06:23 pm | सोनू | एमजी एस्टर
- 74 Views
- Write a कमेंट
नए अपडेट के बाद अब पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट काफी सस्ता हो गया है
-
एस्टर शाइन मिड वेरिएंट की कीमत 36,000 रुपये बढ़ गई है।
-
इसमें पैनोरमिक सनरूफ और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।
-
एस्टर सिलेक्ट की कीमत 38,000 रुपये बढ़ी है।
-
इसमें अब 6 एयरबैग और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
-
2025 एमजी एस्टर की कीमत 10 लाख रुपये से 18.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
एमजी एस्टर को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था और अब इस एसयूवी कार को नया मॉडल ईयर अपडेट मिला है, जिसके चलते मिड वेरिएंट शाइन और सिलेक्ट में कुछ नए फीचर शामिल हुए हैं। 2025 मॉडल ईयर अपडेट के साथ एमजी एस्टर कार की कीमत भी बढ़ी है, हालांकि इसकी प्राइस अभी भी 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। सबसे पहले नजर डालते हैं नई एमजी एस्टर की प्राइस लिस्ट पर:
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
पेट्रोल मैनुअल |
|||
स्प्रिंट |
10 लाख रुपये |
10 लाख रुपये |
अंतर नहीं |
शाइन |
12.12 लाख रुपये |
12.48 लाख रुपये |
+ 36,000 |
सिलेक्ट |
13.44 लाख रुपये |
13.82 लाख रुपये |
+ 38,000 |
शार्प प्रो |
15.21 लाख रुपये |
15.21 लाख रुपये |
अंतर नहीं |
पेट्रोल ऑटोमैटिक (सीवीटी) |
|||
सिलेक्ट |
14.47 लाख रुपये |
14.85 लाख रुपये |
+ 38,000 |
शार्प प्रो |
16.49 लाख रुपये |
16.49 लाख रुपये |
अंतर नहीं |
सेव्वी प्रो (आइवरी इंटीरियर के साथ) |
17.46 लाख रुपये |
17.46 लाख रुपये |
अंतर नहीं |
सेव्वी प्रो (सांगरिया इंटीरियर के साथ) |
17.56 लाख रुपये |
17.56 लाख रुपये |
अंतर नहीं |
टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक |
|||
सेव्वी प्रो |
18.35 लाख रुपये |
18.35 लाख रुपये |
अंतर नहीं |
सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
एस्टर शाइन पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट अब पहले से 36,000 रुपये महंगा हो गया है, वहीं सिलेक्ट मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 38,000 रुपये बढ़ी है। अन्य वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नए अपडेट
एमजी मोटर ने एसयूवी कार के शाइन और सिलेक्ट वेरिएंट में नए फीचर शामिल किए हैं। अब शाइन वेरिएंट में एक पैनोरमिक सनरूफ और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। वहीं एस्टर सिलेक्ट वेरिएंट में अब 6 एयरबैग और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री शामिल की गई है। कंपनी को इस अपडेट के साथ इसके सभी वेरिएंट में छह एयरबैग देने चाहिए थे।
यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
फीचर और सेफ्टी
![2025 MG Astor digital driver's display](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![2025 MG Astor touchscreen](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
इनके अलावा एमजी एस्टर की फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असेंट और डिसेंट कंट्रोल, हीटेड ओआरवीएम और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लेन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन में बदलाव नहीं
एमजी ने नई एस्टर कार के इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में बदलाव नहीं किया है। इसमें दो इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (110 पीएस/144 एनएम) और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस/220 एनएम) दिए गए हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपेरिजन
अब एमजी एस्टर की कीमत 10 लाख रुपये से 18.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन, और स्कोडा कुशाक से है।
यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस