मर्सिडीज़ मेबैक एस 650 लॉन्च, कीमत 1.94 करोड़ रूपए
प्रकाशित: फरवरी 07, 2018 03:42 pm । khan mohd.
- 21 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ ने मेबैक एस 650 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट की कीमत 1.94 करोड़ रूपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.73 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है। मर्सिडीज़-मेबैक कारों की रेंज में यह एस 600 की जगह लेगी।
मेबैक एस 650 को मर्सिडीज़ की नई एस-क्लास पर तैयार किया गया है। इस में बड़े एयर इनटेक सेक्शन और क्रोम फिनिशिंग वाली रेडिएटर ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर एलइडी हैडलैंप्स, अल्ट्रा रेंज हाई बीम के साथ दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां सी पिलर पर मेबैक बैजिंग दी गई है, जो इसे आकर्षक बनाती है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नए टेललैंप्स और नया बंपर दिया गया है।
मर्सिडीज़ मेबैक एस650 की लंबाई 5453 एमएम और व्हीलबेस 3365 एमएम है। राइडिंग के लिए इस में 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि एस 600 में 19 इंच के व्हील दिए गए थे।
एस 650 का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम है। इस में फॉक्स वुड फिनिशिंग दी गई है। सीट और आर्मरेस्ट पर नप्पा लैदर का इस्तेमाल हुआ है। डैशबोर्ड पर 12.3 हाई-रेज्यूलेशन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी गई है। इस में पावर ऑपरेटेड सीटें लगी हैं। एक कार को दूसरी कार से अलग बनाने के लिए कंपनी ने इस में कस्टमाइजेशन का विकल्प भी रखा है।
मर्सिडीज़ मेबैक एस 650 में 6.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी12 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 629 पीएस की पावर और 1001 एनएम का टॉर्क देता है। मर्सिडीज़ मेबैक कारों में यह सबसे पावरफुल पेशकश है। इसका इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
यह भी पढें :